धनबाद : जिले के दर्जन भर थानेदार व इंस्पेक्टरों को बदले जाने की संभावना है. अपग्रेड हुए थाने व पुलिस अंचलों में इंस्पेक्टरों की अदला-बदली हो सकती है. एसएसपी मनोज रतन चोथे जनवरी में विशेष कर इंस्पेक्टर स्तर के पदाधिकारियों को इधर से उधर करेंगे. तबादले की मुख्य वजह पुलिस अकादमी हजारीबाग से दो माह […]
धनबाद : जिले के दर्जन भर थानेदार व इंस्पेक्टरों को बदले जाने की संभावना है. अपग्रेड हुए थाने व पुलिस अंचलों में इंस्पेक्टरों की अदला-बदली हो सकती है. एसएसपी मनोज रतन चोथे जनवरी में विशेष कर इंस्पेक्टर स्तर के पदाधिकारियों को इधर से उधर करेंगे. तबादले की मुख्य वजह पुलिस अकादमी हजारीबाग से दो माह की विशेष ट्रेनिंग लेने के बाद जिला बल में आठों इंस्पेक्टरों का योगदान देना है. पुलिस मुख्यलाय के निर्देश पर जिला बल के आठ इंस्पेक्टरों को नवंबर माह में 60 दिनों का विशेष प्रशिक्षण के लिए पीटीसी भेजा गय था. सभी 10 नवबंर से सात जनवरी तक प्रशिक्षण लिये हैं. इस कारण कई पुलिस सर्किल खाली हो गये हैं.
अतिरिक्त प्रभार से सर्किल का काम चल रहा है. जिला बल से इंस्पेक्टर अशोक कुमार सिंह, मनोज कुमार, इलिसुसियस मिंज, किशुम मुर्मू, रवि संजय टोप्पो, सुषमा कुमारी, मनोज कुमार गुप्ता व सैमुअल टोपनो प्रशिक्षण पर गये थे. मनोज कुमार चिरकुंडा सर्किल, किशुन मुर्म तोपचांची सर्किल, इलिसुसियस मिंज कतरास सर्किल के इंस्पेक्टर थे.
मनोज कुमार गुप्ता कतरास थानेदार थे. कतरास थानेदार के पद पर वर्तमान में तैनात इंस्पेक्टर शैलेंद्र कुमार सिंह 31 जनवरी को रिटायर्ड हो रहे हैं. महुदा पुलिस अंचल के इंस्पेक्टर विष्णु रजक डीएसपी पद पर पदोन्नत होकर एसीबी चले गये हैं. कतरास इंस्पेक्टर सुनील कुमार सिंह को महुदा सर्किल, निरसा इंस्पेक्टर शमीम अहमद खान को चिरकुंडा सर्किल, सिंदरी थानेदार विजय रंजन कुमार को सिंदरी सर्किल व केंदुआडीह थानेदार नहना टोप्पनो को केंदुआडीह सर्किल का प्रभार देकर काम चलाया जा रहा है. प्रशिक्षण से लौटने वाले इंस्पेक्टरों को खाली जगहों पर पदस्थापित किया जायेगा. अपग्रेड हुए एक थाना समेत पांच खाली पड़े अंचलों में इंस्पेक्टरों की तैनाती होनी है.
अपराध रोकथाम में विफल व शिथिल कई इंस्पेक्टरों को भी इधर उधर किया जा सकता है. तबादले की जद में शहर व जीटी रोड समेत सिंदरी पुलिस अनमंडल के थाने शामिल है. दारोगा स्तर के पुलिस अधिकारी भी इधर से उधर किये जा सकते हैं. प्रशिक्षण पूरा कर लौटे इंस्पेक्टर अशोक कुमार सिंह, मनोज कुमार समेत कईयों ने पुलिस लाइन में योगदान दे दिया है. पुलिस लाइन में इंस्पेक्टर विनय कुमार सिंह अभी पदस्थापना की प्रतीक्षा में हैं. इंस्पेक्टर दीपनारायण अभी पीसीआर में हैं. ट्रैफिक थाना व अनुसंधान विंग में एक-एक इंस्पेक्टर की पदस्थापना होगी.