इसकी सूचना जब डाबर कंपनी की लीगल टीम के अधिकारी सौरभ तिवारी को मिली तो उन्होंने धनसार थाना प्रभारी अशोक डालमिया को सूचित किया. छापामारी में नकली गुलाब जल से भारी करीब एक हजार डब्बा, चार सौ खाली डब्बा, डाबर कंपनी का पांच सौ रेपर और गुलाब जल बनाने वाला केमिकल जब्त किया गया.
दुकान मालिक ननदेव अड्डी का कहना है कि वह किसी व्यक्ति, जिसे वह पहचानता नहीं, के लिए काम करता था. हालांकि धनसार पुलिस इस धंधे में शामिल अन्य लोगों के बारे में पता लगा रहा है. वही दिल्ली से आयी डाबर कंपनी की लीगल टीम के अधिकारी सौरभ तिवारी की लिखित शिकायत के आधार पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है.