धनबाद: ईसाइयों का पावन महीना चल रहा है. दिसंबर आते ही ईसाइ समुदाय प्रभु यीशु के आगमन की तैयारी में जुट जाता है. क्रिसमस को लेकर चर्च में विशेष सजावट की जा रही है. 18 दिसंबर को संत एंथोनी चर्च में सुबह साढ़े नौ बजे से क्रिसमस गैदरिंग की जायेगी. चर्च के फादर अमातुस कुजूर ने बताया इस अवसर पर सांता क्लॉज बच्चों को उपहार देंगे.
सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होगा. संत मैरी चर्च में 18 दिसंबर को दोपहर तीन बजे से क्रिसमस गैदरिंग का कार्यक्रम है. इसकी तैयारी जोर शोर से की जा रही है. बच्चों द्वारा कई तरह के नृत्य व संगीत, महिला समिति द्वारा स्वागत गीत पेश किया जायेगा.
24 को होगा मिड नाइट सर्विस : संत मैरी चर्च में क्रिसमस का कार्यक्रम तय हो गया है. चर्च के फादर पीएस गुड़िया ने बताया 24 दिसंबर को संध्या सात बजे आराधना, रात साढ़े ग्यारह बजे मिड नाइट सर्विस, रात बारह बजे प्रभु के आगमन का सेलीब्रेशन होगा. उसके बाद प्रभु का महाप्रसाद रोटी और दा खरस (अंगूर का रस) भक्तों के बीच बांटा जायेगा. 25 दिसंबर को सुबह साढ़े सात बजे मिस्सा प्रार्थना सभा होगी. ईसाई समुदाय कैंडल जलाकर प्रभु यीशु के सामने विश मांगेंगे. केक काट कर एक-दूसरे को क्रिसमस की बधाई देंगे. मिस्सा आराधना के बाद टी पार्टी होगी.