एक केस सरकारी कार्य में बाधा डालने से संबंधित भी है. शराब कारोबारी से रंगदारी मांगने के मामले में देवेंद्र के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट भी निर्गत है. देवेंद्र का आरोप है कि शराब कारोबारी झूठे केस में फंसा रहे हैं. देवेंद्र डीजीपी समेत अन्य अफसरों को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगा चुका है.
Advertisement
देवेंद्र की तलाश में आधी रात को छापा
धनबाद: कोल कारोबारी-सह-कांग्रेस नेता सुरेश सिंह हत्याकांड के सरकारी गवाह सुरेश सिंह की तलाश में पुलिस बुधवार की आधी रात को उसके घर छापामारी की. पुलिस झरुडीह स्थित गणेशालय नामक अर्पाटमेंट में पहुंची तो उसके फ्लैट में ताला लगा था. पुलिस बैंरग लौट आयी. डीएसपी डीएन बंका के नेतृत्व में की गयी छापामारी में धनबाद […]
धनबाद: कोल कारोबारी-सह-कांग्रेस नेता सुरेश सिंह हत्याकांड के सरकारी गवाह सुरेश सिंह की तलाश में पुलिस बुधवार की आधी रात को उसके घर छापामारी की. पुलिस झरुडीह स्थित गणेशालय नामक अर्पाटमेंट में पहुंची तो उसके फ्लैट में ताला लगा था. पुलिस बैंरग लौट आयी. डीएसपी डीएन बंका के नेतृत्व में की गयी छापामारी में धनबाद थानेदार अखिलेश्वर चौबे व बोर्रागढ़ ओपी प्रभारी फिलिप मिंज के साथ बड़ी संख्या में पुलिस जवान शामिल थे.
देवेंद्र को हाइकोर्ट के आदेश पर दो-दो सरकारी बॉडीगार्ड मिला हुआ है. देवेंद्र के खिलाफ शराब कारोबारी पुंज सिंह ग्रुप की ओर से तीन प्राथमिकी धनबाद थाने में तीन-चार माह पूर्व दर्ज करायी गयी थी. पुलिस जांच में केस सही पाया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement