22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नेता नहीं, जनता के सर्टिफिकेट पर है विश्वास : राज सिन्हा

झारखंड में स्थायी सरकार के गठन हुए लगभग दो साल हो गये. स्थिर सरकार के मुख्यमंत्री रघुवर दास इसको लेकर रिपोर्ट कार्ड जारी करने वाले हैं. प्रभात खबर क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले विधायक ने इन दो सालों में अपने विधानसभा क्षेत्र के लोगों के लिए कितना काम किया, क्या-क्या भावी योजनाएं उनके मन में […]

झारखंड में स्थायी सरकार के गठन हुए लगभग दो साल हो गये. स्थिर सरकार के मुख्यमंत्री रघुवर दास इसको लेकर रिपोर्ट कार्ड जारी करने वाले हैं. प्रभात खबर क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले विधायक ने इन दो सालों में अपने विधानसभा क्षेत्र के लोगों के लिए कितना काम किया, क्या-क्या भावी योजनाएं उनके मन में हैं. अब तक उनकी क्या मुख्य उपलब्धि रही. इन सब बिंदुओं पर प्रभात खबर ने पाठकों को उनके विधायक का काम उन तक पहुंचाने का फैसला लिया है. इसी कड़ी में प्रभात खबर के मुख्य संवाददाता संजीव झा ने धनबाद के भाजपा विधायक राज सिन्हा से विभिन्न बिंदुओं पर बातचीत की. सनद रहे कि राज सिन्हा पहली बार विधायक बने हैं. वह राज्य के सबसे अधिक मत लाने वाले विधायक हैं. प्रस्तुत है बातचीत का मुख्य अंश.
सवाल : बतौर विधायक दो वर्ष के दौरान आपकी सबसे बड़ी उपलब्धि क्या है?
जवाब : हर क्षेत्र में उपलब्धियां ही हैं. तीस वर्षों से धनबाद में यूनिवर्सिटी की मांग चल रही थी. उन्होंने केवल दो वर्ष में ही बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल यूनिवर्सिटी स्वीकृत करा दिया. यही सबसे बड़ी उपलब्धि है.
सवाल : लेकिन धनबाद भाजपा के बड़े नेता यूनिवर्सिटी का श्रेय आपको नहीं देते?
जवाब : देखिये, लोकतंत्र में जनता ही मालिक है. जनता जानती है कि यूनिवर्सिटी किसने बनवायी. जनता के सर्टिफेकेट पर विश्वास है. बाकी कौन नेता क्या कहते हैं, किसे श्रेय देते हैं इससे मुझे कोई लेना-देना नहीं है. मैं काम में विश्वास रखता हूं.
सवाल : भाजपा के कुछ नेता खुद को धनबाद के भावी विधायक के रूप में प्रोजेक्ट कर रहे हैं. क्या कहेंगे ?
जवाब : मैं सोशल साइट पर ऐसे पोस्ट नहीं देखता. खुद को भावी विधायक के रूप में पोस्ट करना गलत भी नहीं है. मैं तो चाहता हूं सारे कार्यकर्ता एमपी, एमएलए बनें. लेकिन, सिर्फ चाहने से नहीं होता. यह पार्टी तय करती है कि कौन एमपी, एमएलए का चुनाव लड़ेगा. फिर जनता तय करेगी कि किसे जितायें.
सवाल : धनबाद के लोगों को बिजली संकट से निजात नहीं मिल रही, क्या कहेंगे ?
जवाब : आजादी के बाद यहां बिजली संकट से निजात के लिए कोई काम नहीं हुआ. पहली बार धनबाद में बिजली के क्षेत्र में इंफ्रास्ट्रक्चर सुदृढ़ करने के लिए 152 करोड़ की योजना स्वीकृत करवायी है. सिर्फ धनबाद विधानसभा क्षेत्र में तीन नये सब-स्टेशन बनने जा रहा हैं. अगली गरमी तक बिजली संकट से निजात मिलना शुरू हो जायेगा. डीवीसी पर निर्भरता खत्म होने के बाद ही यहां सरप्लस बिजली मिलेगी.
सवाल : भाजपा का एक गुट कह रहा है कि आप धनबाद छोड़ बक्सर (बिहार) की राजनीति में सक्रिय हो रहे हैं?
जवाब : यह हतोत्साहित लोगों का दुष्प्रचार है. मुझे नहीं लगता ऐसे लोग भाजपा कार्यकर्ता हैं. यह सही है कि बक्सर मेरी जन्मभूमि है. लेकिन, धनबाद मेरी कर्मभूमि है. यहां के लोगों ने मुझे विस चुनाव में एक लाख 32 हजार वोट दिया. जो बिहार, झारखंड में एक रिकॉर्ड है. धनबाद छोड़ कर कहीं नहीं जायेंगे. विरोधियों की छाती पर मूंग दड़ेंगे.
सवाल : धनबाद से ले कर दिल्ली तक भाजपा की सरकार है, लेकिन इसका लाभ धनबाद को नहीं मिल रहा. क्या कहेंगे ?
जवाब : यह सही है कि धनबाद नगर निगम के ऊंचे पदों पर बैठे लोगों से तालमेल नहीं बैठ पाने के कारण परेशानी हो रही है. अगर यहां निगम के उच्च पदस्थ लोग सहयोग करते तो धनबाद में और योजनाएं आती. तालमेल नहीं हो पाने के लिए किसी एक को जिम्मेदार नहीं ठहरा सकता.
सवाल : कहा जाता है कि आप कमजोर विधायक हैं. अधिकारी आपसे डरते नहीं?
जवाब : मैं कमजोर नहीं सादगी पसंद विधायक हूं. बाहुबल की राजनीति कभी नहीं की. यह कहना गलत है कि अधिकारी केवल बाहुबली विधायकों की बातें ही सुनते हैं. मैंने अपने व्यवहार के कारण जितना काम नौकरशाहों से करवा लिया, उतना काम कई बाहुबली विधायक नहीं करा पाये.
सवाल : धनबाद के लिए क्या भावी योजनाएं हैं, जिन पर फोकस करना चाहेंगे ?
जवाब : शहर को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए शहर में कम से कम दो फ्लाइओवर बनवाने का प्रयास करेंगे. साथ ही नये उद्योग, टेक्सटाइल हब या पार्क बनवाने का प्रयास करेंगे.
राजनीतिक सफर
वर्ष 1990 में धनबाद में भाजपा की राजनीति से जुड़े. वर्ष 1996 में भाजयुमो के जिला महामंत्री बने. 1999 में भाजपा के जिला महामंत्री बने. 2003 में भाजपा का जिलाध्यक्ष बने. वर्ष 2009 में पहली बार धनबाद विस क्षेत्र से चुनाव लड़े. कुछ वोटों से हार गये. वर्ष 2014 में 53 हजार से भी अधिक वोटों से जीत कर विधायक बने.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें