23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डायमंड क्रासिंग व न्यू स्टेशन से हटा अतिक्रमण

धनबाद. डायमंड क्रॉसिंग व न्यू स्टेशन रेलवे कॉलोनी से गुरुवार को अतिक्रमण हटाया गया. आरपीएफ पोस्ट प्रभारी व जवानों की मौजूदगी में रेल अधिकारियों ने अतिक्रमण हटवाया. जेसीबीकी मदद से लगभग 20 झोंपड़ी व खटालों को हटाया गया. अतिक्रमण प्लेटफॉर्म नंबर सात से सटी रेल लाइन के आसपास था. 50 साल बाद पहली बार: एक […]

धनबाद. डायमंड क्रॉसिंग व न्यू स्टेशन रेलवे कॉलोनी से गुरुवार को अतिक्रमण हटाया गया. आरपीएफ पोस्ट प्रभारी व जवानों की मौजूदगी में रेल अधिकारियों ने अतिक्रमण हटवाया. जेसीबीकी मदद से लगभग 20 झोंपड़ी व खटालों को हटाया गया. अतिक्रमण प्लेटफॉर्म नंबर सात से सटी रेल लाइन के आसपास था.
50 साल बाद पहली बार: एक खटाल संचालक का कहना था कि 50 साल से रह रहे थे. खटाल से परिवार का भरण पोषण हो रहा था. हमलोग अपने थोड़े आये थे, रेल थाना के बड़ा बाबू ही बसाये थे. वर्ष 1965 में ही खटाल खोल बसे थे. 50 साल बाद बुलडोजर चलवा दिया गया. हमलोगों के पास दूसरा कोई रोजगार नहीं है. खटाल कौन कहे अब तो अपने परिवार के साथ कहां रहेंगे यह भी पता नहीं है. भगवान ही कुछ करेंगे. धरती पर तो कोई सुनने वाला नहीं है.
आखों के सामने घर उजड़ते ही दंपती बेहोश
खटाल पर जेसबी चलते ही कामता यादव व उनकी पत्नी बेहोश हो गयी. स्थानीय लोगों ने मुंह पर पानी छींटा तब होश आया. महिला रोते-रोते गिर जा रही थी. जवानों का कहना था कि बहाना बना रही है. जवान कह रहे थे कि हमलोग क्या कर सकते हैं, ऊपर का आदेश है. जमीन का अतिक्रमण किया गया था. मुख्यालय का आदेश है रेल किनारे से अतिक्रमण हटाने का.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें