कुछ ही महीनों के दौरान तीन लिपिकों के एसीबी द्वारा गिरफ्तार किये जाने को लेकर उन्होंने कर्मियों को जमकर फटकार लगायी. कहा कि आपकी कार्यशैली से पूरा विभाग बदनाम हो रहा है. मौके पर डीएसइ विनीत कुमार, आरइओ दिलीप कुमार मांझी समेत सभी संबंधित कार्यालयों के लिपिक आदि मौजूद थे.
Advertisement
सुधार लायें, नहीं तो कार्रवाई
धनबाद: शिक्षक से यदि कोई कार्यालय कर्मी अनुचित (रिश्वत) मांग करता है तो वे तत्काल इसकी लिखित या मौखिक सूचना पदाधिकारी को दें, ताकि उनके विरुद्ध जरूरी कार्रवाई की जा सके. कार्यालय की कार्यावधि में अनधिकृत रूप से कोई कर्मी बाहर जाते हैं तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी. सभी कर्मचारी अपनी कार्यशैली में सुधार […]
धनबाद: शिक्षक से यदि कोई कार्यालय कर्मी अनुचित (रिश्वत) मांग करता है तो वे तत्काल इसकी लिखित या मौखिक सूचना पदाधिकारी को दें, ताकि उनके विरुद्ध जरूरी कार्रवाई की जा सके. कार्यालय की कार्यावधि में अनधिकृत रूप से कोई कर्मी बाहर जाते हैं तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी. सभी कर्मचारी अपनी कार्यशैली में सुधार लायें, पूरी ईमानदारी, निष्ठा एवं पारदर्शिता से अपना काम करें. यह हिदायत बुधवार को डीइओ डॉ माधुरी कुमारी ने अपने कार्यालय, डीएसइ कार्यालय, अवर प्रमंडल शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय एवं क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय के लिपिकों व अन्य कर्मियों को दी.
कुछ ही महीनों के दौरान तीन लिपिकों के एसीबी द्वारा गिरफ्तार किये जाने को लेकर उन्होंने कर्मियों को जमकर फटकार लगायी. कहा कि आपकी कार्यशैली से पूरा विभाग बदनाम हो रहा है. मौके पर डीएसइ विनीत कुमार, आरइओ दिलीप कुमार मांझी समेत सभी संबंधित कार्यालयों के लिपिक आदि मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement