Advertisement
सिविल वर्क में पकड़ायी गड़बड़ी, नगर आयुक्त को जांच का आदेश
धनबाद : नगर निगम में लूट मची है. विकास योजनाओं में जम कर लूट की जा रही है. नियमों को ताक पर रख सड़क, बिल्डिंग व अन्य कार्य किये जा रहे हैं. सोमवार को मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल विकास योजनाओं की जांच करने झरिया पहुंचे. यहां निर्माणाधीन कांपेक्ट स्टेशन की जांच की. इस दौरान पाया कि […]
धनबाद : नगर निगम में लूट मची है. विकास योजनाओं में जम कर लूट की जा रही है. नियमों को ताक पर रख सड़क, बिल्डिंग व अन्य कार्य किये जा रहे हैं. सोमवार को मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल विकास योजनाओं की जांच करने झरिया पहुंचे. यहां निर्माणाधीन कांपेक्ट स्टेशन की जांच की. इस दौरान पाया कि यहां बैच मिक्सिंग प्लांट की जगह मैनुअल प्रोसेस से कांपेक्टर स्टेशन की ढलाई की जा रही है. मेयर ने कार्रवाई करते हुए नगर आयुक्त से सभी कांपेक्टर स्टेशन की रिपोर्ट तलब की है.
जांच करने पहुंचे उप नगर आयुक्त
: नगर आयुक्त के निर्देश पर उप नगर आयुक्त अनिल कुमार यादव भी सभी छह कांपेक्टर स्टेशन की जांच करने पहुंचे. हीरापुर व कतरास में कांपेक्टर स्टेशन में बैच मिक्सिंग प्लांट था जबकि अन्य कांपेक्टर स्टेशन झरिया, सिंदरी, सरायढ़ेला व कतरास की एक यूनिट में बैच मिक्सिंग प्लांट नहीं था. उप नगर श्री यादव ने कहा कि मंगलवार को जांच रिपोर्ट नगर आयुक्त को सौंप दी जायेगी.
क्या है योजना : शहर में दस जगहों पर कांपेक्टर स्टेशन बनना है. मुहल्ले के कचरा को जमा कर कांपेक्ट स्टेशन में डंप करना है. कांपेक्टर स्टेशन के सिविल वर्क के लिए 2.90 करोड़ का टेंडर है. मनमोहन ग्रोवर को इसका टेंडर मिला है. टेंडर में शर्त है कि बैच मिक्सिंग प्लांट से ही सिविल वर्क करना है. बावजूद चार जगहों पर मैनुअल काम किया जा रहा था. इधर, मनमोहन ग्रोवर ने कहा कि छह जगहों पर सिविल वर्क का काम चल रहा है. दो बैच मिक्सिंग प्लांट से काम किया जा रहा है. जहां-जहां आवश्यकता होती है बैच मिक्सिंग प्लांट वहां भेजा जाता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement