Advertisement
विजिलेंस ने शुरू की जन-धन योजना के खातों की जांच
धनबाद : 10 से लेकर 24 नवंबर तक पचास हजार से अधिक ट्रांजेक्शन वाले खाते का पूरा ब्योरा लिया. कंबाइंड बिल्डिंग ब्रांच में जन धन योजना के 22 खाते में पचास हजार से अधिक ट्रांजेक्शन का मामला सामने आया. कुछ खाते में ढाई लाख, तो कुछ में दो लाख तो कुछ में 75 हजार तक […]
धनबाद : 10 से लेकर 24 नवंबर तक पचास हजार से अधिक ट्रांजेक्शन वाले खाते का पूरा ब्योरा लिया. कंबाइंड बिल्डिंग ब्रांच में जन धन योजना के 22 खाते में पचास हजार से अधिक ट्रांजेक्शन का मामला सामने आया. कुछ खाते में ढाई लाख, तो कुछ में दो लाख तो कुछ में 75 हजार तक ट्रांजेक्शन हुआ है. ब्रांच से ब्योरा लेने के बाद विजिलेंस टीम ने एलडीएम से भी जन धन खाता से संबंधित जानकारी ली. इधर, इसी के साथ ही जन-धन खाताधारियों में हड़कंप मच गया है. सीधा-सादा लोगों को मालूम नहीं था कि इस तरह भी होगा.
जिले में 6.46 लाख जन धन खाता : जिले में छह लाख 46 हजार 25 जन धन योजना का खाता है. नोटबंदी के बाद दस नवंबर से जन धन खाता में काला धन जमा करने की होड़ लग गयी. धनाढ्य लोगों ने खाताधारियों को लालच देकर उनके एकाउंट में मोटी रकम जमा करा दी.
एक्सचेंज में भारी पैमाने पर गड़बड़ी, वीडियो फुटेज की होगी जांच : एक्सचेंज में भारी पैमाने पर गड़बड़ी का मामला भी सामने आया है. ग्रामीण क्षेत्रों के बैंकों के अलावा प्राइवेट बैंकों में एक्सचेंज के नाम पर खूब खेल हुआ है. हजार व पांच सौ के नोट खपाने के लिए कमीशन लेकर बैक डोर से बैंककर्मियों ने लॉट में आइडी की इंट्री की है. जिला के वरीय पदाधिकारी ने मामले की जांच का निर्णय लिया है. बैंकों से लाभुक की आइडी व वीडियो फुटेज मंगाया जायेगा. एक-एक इंट्री की जांच होगी.
बैंक ऑफ इंडिया में कैश की किल्लत : बैंक ऑफ इंडिया में शुक्रवार को कैश की किल्लत थी. दोपहर के बाद उपभोक्ताओं को कैश नहीं मिला. बैंक सूत्रों के मुताबिक दो दिन पहले 26 करोड़ कैश आया था. धनबाद में बैंक ऑफ इंडिया के 60 ब्रांच हैं. दो दिनों तक कैश चला. शुक्रवार को हीरापुर, कंबाइंड बिल्डिंग, धैया सहित कई ब्रांचों में कैश खत्म हो गया.
बैंकों का लोड कम, एटीएम में भीड़ : शुक्रवार को बैंकों का लोड कम दिखा, जबकि एटीएम में आज भी कतार थी. शुक्रवार को एसबीआइ को छोड़कर अन्य बैंकों की एटीएम का बुरा हाल रहा. एसबीआइ की भी कई एटीएम के शटर गिरे हुए थे.
सोमवार को खुलेंगे बैंक : सोमवार को बैंक खुलेगा. माह का चौथा शनिवार होने के कारण कल बैंक बंद रहेगा. रविवार को बैंक होली डे है. सोमवार से बैंक नियमित समय पर खुलेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement