21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आरपीएफ ने चार महिला समेत नौ को दबोचा

धनबाद: आरपीएफ ने हाल के दिनों में डीआरएम कार्यालय का बीएसएनएल केबल काटने, गया पुल के पास केबल काटने व रेलवे की संपत्ति चुराने के आरोप में नौ लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें चार महिला और पांच पुरुष हैं. गिरफ्तार लोगों में रांगाटांड कब्रिस्तान निवासी मरहूम याकूब साह की पत्नी आसमा खातून, महादेव पाल […]

धनबाद: आरपीएफ ने हाल के दिनों में डीआरएम कार्यालय का बीएसएनएल केबल काटने, गया पुल के पास केबल काटने व रेलवे की संपत्ति चुराने के आरोप में नौ लोगों को गिरफ्तार किया है. इनमें चार महिला और पांच पुरुष हैं. गिरफ्तार लोगों में रांगाटांड कब्रिस्तान निवासी मरहूम याकूब साह की पत्नी आसमा खातून, महादेव पाल की पत्नी अनिमा देवी, पश्चिम बंगाल 24 परगना निवासी शंकर विश्वकर्मा की पत्नी गीता देवी, जोड़ा फाटक निवासी गुड़िया देवी, छाई गद्दा निवासी प्रदीप सिंह, संजय भुईयां, मो छोटू, सिंदरी बीटी निवासी राज कुमार वाल्मीकि व गोधर 15 नंबर निवासी गोपी पासवान शामिल है. प्रदीप सिंह दो दिन पहले ही जेल से छूट कर आया था. गिरोह का सरगना आसमा खातून है.
धनबाद पुलिस ने की पूछताछ : धनबाद पुलिस के डीएसपी (लॉ एंड ऑर्डर) डीएन बंका, सुदामडीह थाना प्रभारी उमेश प्रसाद व धनबाद थाना की पुलिस ने पकड़े गये लोगों से पूछताछ की. पुलिस के अनुसार आसमा ने बताया कि डीएस कॉलोनी, हिल कॉलोनी, बेकारबांध, आइएसएम सहित कई स्थानों के घरों में चोरी की घटना को अंजाम दिया है.

हाल ही में जामताड़ा जिला में एक बड़ी घटना को अंजाम दिया था. जिसमें लाखों रुपया के गहना के साथ नगदी चोरी की थी. रुपयों को उसने अपने बैंक खाते में जमा किया है, जबकि गहना एक ज्वेलरी दुकान में बेच दिया था. आसमा के अनुसार कचरा चुनने के दौरान उस घर को चुन लिया जाता है, जहां परिस्थितियां चोरी के अनुकूल हो. रेकी के बाद बंद घर में घुसने का काम गीता का रहता है और उसके बाद बाकी सदस्य अंदर जाकर चोरी की घटना को अंजाम देते हैं. धनबाद स्टेशन और आस-पास का इलाका इनकी शरणस्थली है. यात्रियों को शिकार बनाने में भी ये बाज नहीं आते.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें