21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उड़ान के पहले चरण में चयनित बच्चे सम्मानित

धनबाद: आइटी टैलेंट सर्च उड़ान 2016 के दूसरे चरण की परीक्षा के लिए चयनित 558 बच्चों में करीब 350 बच्चों को सोमवार को न्यू टाउन हॉल में आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित किया गया. बाकी बच्चों के लिए स्कूलों में प्रमाणपत्र व मेडल भेजे जायेंगे. मुख्य अतिथि उपायुक्त ए दोड्डे, विशिष्ट अतिथि प्रशिक्षु आइएएस माधवी मिश्रा, […]

धनबाद: आइटी टैलेंट सर्च उड़ान 2016 के दूसरे चरण की परीक्षा के लिए चयनित 558 बच्चों में करीब 350 बच्चों को सोमवार को न्यू टाउन हॉल में आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित किया गया. बाकी बच्चों के लिए स्कूलों में प्रमाणपत्र व मेडल भेजे जायेंगे. मुख्य अतिथि उपायुक्त ए दोड्डे, विशिष्ट अतिथि प्रशिक्षु आइएएस माधवी मिश्रा, डीडीसी गणेश कुमार आदि ने बच्चों को पुरस्कृत किया. अतिथियों ने मध्य विद्यालय धैया के शिवम कुमार, बीएसएस बालबाड़ी मवि के आर्यन कुमार समेत सभी मौजूद बच्चों को प्रमाणपत्र व मेडल देकर सम्मानित किया.

इस दौरान बच्चों ने रांची से वेब कास्टिंग के माध्यम से मुख्यमंत्री रघुवर दास का संबोधन भी सुना. मौके पर डीइओ डॉ माधुरी कुमारी, डीपीआरओ रश्मि सिन्हा, डीआइओ, एसआरपी दिलीप कुमार कर्ण, राजकुमार वर्मा समेत कई शिक्षक-शिक्षिकाएं भी मौजूद थे.

सीएम ने दी गुरु के सम्मान की सीख : लाइव संबोधन में मुख्यमंत्री श्री दास ने कहा कि हमें गुरु का सम्मान करना चाहिए. इसके बिना हम जीवन में आगे नहीं बढ़ सकते. सचिव सुनील वर्णवाल ने कहा कि यह बच्चे अासपास के लोगों को इंफॉरमेशन टेक्टनोलॉजी की जानकारी देंगे. बच्चे आइटी रिसोर्स परसन बन समाज के विकास में योगदान करें. आइटी छात्रवृत्ति आज से शुरू हो गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें