बताया कि शास्त्रीय संगीत प्रतियोगिताओं में धनबाद व आसपास के इलाके, पश्चिम बंगाल व उत्तर प्रदेश के प्रतिभागी भी भाग लेंगे. प्रतियोगिता शास्त्रीय गायन, वादन, तबला व नृत्य चार विधाओं में होगी. वहीं शास्त्रीय संगीत कार्यक्रम में मुख्य आकर्षण वाराणसी के सौरभ मिश्रा, गौरव मिश्रा एवं फ्रांस की फनि मार्के मीरा द्वारा कथक प्रस्तुति होगा. कोलकाता की कोयल भट्टाचार्य का गायन होगा.
कथक में लब्धप्रतिष्ठ तबला वादक वाराणसी के पंडित किशोर कुमार मिश्रा तबला पर एवं वाराणसी के ही पंडित संतोष कुमार मिश्रा सारंगी पर अपनी अंगुलियों का जादू बिखेरेंगे. वहीं प्रेम किशोर मिश्रा कथक नृत्य को अपने गायन व हारमोनियम के वादन से सजायेंगे. इसी तरह अन्य प्रख्यात कलाकार भी अपनी प्रस्तुति दर्ज करायेंगे. श्री ठाकुर ने बताया कि स्वर संगम, धनबाद की वेबसाइट लांच करने का भी निर्णय लिया गया है. कार्यक्रम में सिंफर निदेशक डॉ पीके सिंह का पूरा सहयोग हमें मिल रहा है. मौके पर मथुरेश कुमार वर्मा, डॉ रविशंकर सेनगुप्त, जयदीप मित्रा, अर्चना वर्मा, अनीता सेनगुप्ता, डॉ अंजू वर्मा, सिद्धार्थ सिंह आदि मौजूद थे.