22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

148 ट्रक फल पहुंचा बरवाअड्डा मंडी

धनबाद: बरवाअड्डा मंडी में फलों का बाजार सज गया है. गुरुवार तक 148 ट्रक फल बरवाअड्डा मंडी पहुंचा. संतरा की आवक कम होने के कारण मंडी में ही भाव तेज है. डिमांड से अधिक सेव की आवक मंडी में हुई है. केला के भाव कुछ तेज हैं. पिछले साल से नारियल के भाव में कुछ […]

धनबाद: बरवाअड्डा मंडी में फलों का बाजार सज गया है. गुरुवार तक 148 ट्रक फल बरवाअड्डा मंडी पहुंचा. संतरा की आवक कम होने के कारण मंडी में ही भाव तेज है. डिमांड से अधिक सेव की आवक मंडी में हुई है. केला के भाव कुछ तेज हैं. पिछले साल से नारियल के भाव में कुछ गिरावट है. आवक अधिक होने के कारण गल्ला मंडी में फलों का बाजार सज गया है. केला से बाजार पटा पड़ा है. नारियल व सेब की पेटी की सिल्ली लगी है.
आंध्रा से 80 हजार रुपया किराया पर आ रहा केला : ट्रकों का किराया अधिक होने के कारण फल की कीमत में उछाल है. आंध्रा व बंगाल से केला, नागपुर से संतरा, आंध्र प्रदेश से नारियल व कश्मीर से सेब की आवक हो रही है. आंध्रा से आनेवाले ट्रकों का किराया 80 हजार है. कश्मीर से आनेवाले ट्रकों का किराया एक लाख 40 हजार है. नागपुर का किराया भी लाख रुपये के आसपास है.
इन फलों के ट्रक मंडी पहुंचे
केला : 60 गाड़ी
सेब : 45 गाड़ी
संतरा : 23 गाड़ी
नारियल : 20 गाड़ी
बरवाअड्डा मंडी में क्या है भाव
काश्मीरी सेब : 8 किलो की पेटी (250-350 रु)
केला : प्रति घौंद (200-300 रु)
संतरा : 20 किलो की पेटी (850-900 रु)
नारियल : प्रति सैकड़ा (1200-1400 रु)
घाघर : प्रति बोरा (300-400 रु)
बोले थोक कारोबारी
बाजार बिखरा हुआ है. फल मंडी में ग्राहक नहीं आ रहे हैं. फल मंडी का बाजार गल्ला मंडी में शिफ्ट हो गया है. बाजार को एकत्रित करने के लिए सरकार को ध्यान देना चाहिए
रिंकू सिंह
महंगाई का असर बाजार में दिख रहा है. इस वर्ष मंडी में संतरा की आवक कम है. खुदरा विक्रेता भी नहीं आ रहे हैं. संतरा की आवक कम होने के कारण कीमत में थोड़ी उछाल है.
विक्की साव
बाजार का बुरा हाल है. बाजार में आमदनी ज्यादा है, लेकिन खरीदारी नहीं है. डिमांड से अधिक कश्मीरी सेब की आवक है. शुक्रवार को बाजार अच्छा होने की उम्मीद है.
मेवा लाल साव
इस वर्ष संतरा की फसल ठीक नहीं हुई. नागपुर मंडी में ही संतरा ऊंचे भाव में बिक रहे हैं. लिहाजा इस वर्ष संतरा की कीमत थोड़ी अधिक है. पिछले साल से छठ का बाजार थोड़ा फीका है.
महेंद्र अग्रवाल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें