19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोभ से परे हट कर काम करें : डीपी

धनबाद: बीसीसीएल में सतर्कता सप्ताह के दौरान गुरुवार को सराढेला स्थिति कल्याण भवन में ‘भ्रष्टाचार उन्मूलन में सार्वजनिक जन सहभागिता’ विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया. उद्घाटन निदेशक (कार्मिक)विनय कुमार पंडा, निदेशक(वित्त) केएस राजशेखर व आइआइटी(आइएसएम) के प्रो टी कुमार ने संयुक्‍त रूप से दीप प्रज्‍वलित व लौह पुरुष सरदार वल्‍लभ भाई पटेल की […]

धनबाद: बीसीसीएल में सतर्कता सप्ताह के दौरान गुरुवार को सराढेला स्थिति कल्याण भवन में ‘भ्रष्टाचार उन्मूलन में सार्वजनिक जन सहभागिता’ विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया. उद्घाटन निदेशक (कार्मिक)विनय कुमार पंडा, निदेशक(वित्त) केएस राजशेखर व आइआइटी(आइएसएम) के प्रो टी कुमार ने संयुक्‍त रूप से दीप प्रज्‍वलित व लौह पुरुष सरदार वल्‍लभ भाई पटेल की तसवीर पर माल्‍यार्पण कर किया. मौके पर डीपी श्री पंडा ने कहा कि हमें लोभ से परे हटकर अपने जरूरत के अनुसार कार्य करना चाहिए. हमारे काम करने का तरीका हमारे चरित्र को परिभाषित करने के साथ-साथ भ्रष्टाचार से लड़ने के लिए प्रेरित भी करता है.
मौके पर निदेशक (वित्त) श्री राजशेखर ने कहा कि भ्रष्टाचार से लड़ने का सबसे उपयुक्त माध्यम अखंडता है. इस दौरान प्रो टी कुमार ने पावर प्रेजेंटेशन के माध्यम से सतर्कता व भ्रष्टाचार के उन्मूलन पर प्रकाश डाला. उन्होंने सरकारी उपक्रमों में कार्यरत सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को कार्य करने के सलीके से अवगत कराया. इसके बाद उन्होंने प्रश्नोत्तर अधिवेशन भी रखा, जिसमें कई अधिकारियों ने अपने सवाल रखे. मौके पर मुख्य महाप्रबंधक(समन्वय) आरएन प्रसाद, महाप्रबंधक(कार्मिक) सोलोमन कुदादा, महाप्रबंधक(सतर्कता) केडी प्रसाद, महाप्रबंधक(एमएम) उमेश कुमार, महाप्रबंधक(पीपी) एनके मार्तंड, महाप्रबंधक(असैनिक) आरएम प्रसाद, महाप्रबंधक(सुरक्षा) एके सिंह, महाप्रबंधक(एमएम) एके चौधरी, महाप्रबंधक (कार्मिक) एके सिंह, कंपनी सचिव बीके पारूई, उप महाप्रबंधक(जन संपर्क) आरआर प्रसाद, विभागाध्यक्ष (अधिकारी स्थापना) यूपी नारायण, अखिलेश कुमार सिंह सहित मुख्यालय के अधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें