धनबाद. धनबाद जिला बल के आठ इंस्पेक्टरों को आठ सप्ताह की ट्रेनिंग में पुलिस अकादमी हजारीबाग जाना है. मुख्यालय ने धनबाद एसएसपी को भेजे पत्र में कहा है कि नौ नवंबर की शाम तक सभी को हजारीबाग में योगदान कराना सुनिश्चित करें.
चिरकुंडा पुलिस अंचल के इंस्पेक्टर मनोज कुमार, कतरास थानेदार मनोज कुमार गुप्ता, कतरास इंस्पेक्टर इलिसियुस मिंज, तोपचांची इंस्पेक्टर किशुन मुर्मू, पुलिस लाइन में पदस्थापित इंस्पेक्टर अशोक कुमार सिंह, सुषमा कुमारी, रवि संजय टोप्पो, सैमुअल टोपनो को ट्रेनिंग में जाना है. धनबाद रेल जिला के इंस्पेक्टर हरिनारायण सिंह, पंकज कुमार, चंद्रभान राम, कानूराम बानारा, रविकांत प्रसाद, पंकज कुमार, इंदूभूषण कुमार, जुल्फीकार अली को भी ट्रेनिंग में जाना है.