28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गायत्री परिवार ने किया चाइनीज सामानों का विरोध

धनबाद : अखिल विश्व गायत्री परिवार की ओर से रणधीर वर्मा चौक पर चाइनीज सामानों के विरोध में प्रदर्शन किया गया आैर इन सामानों का लोगों से बहिष्कार करने का आग्रह किया गया. मौके पर शहीदों के नाम पर दीप जलाये गये और उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी. कार्यक्रम के दौरान देव संस्कृति विवि शांति कुंज […]

धनबाद : अखिल विश्व गायत्री परिवार की ओर से रणधीर वर्मा चौक पर चाइनीज सामानों के विरोध में प्रदर्शन किया गया आैर इन सामानों का लोगों से बहिष्कार करने का आग्रह किया गया. मौके पर शहीदों के नाम पर दीप जलाये गये और उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी. कार्यक्रम के दौरान देव संस्कृति विवि शांति कुंज के कुलाधिपति के जन्म दिवस पर उन्हें बधाई दी गयी.

अखंड ज्याेति, युग निर्माणयोजना पुस्तक वितरित की गयी. कार्यक्रम का नेतृत्व विभूति शरण कर रहे थे. माैके पर जितेंद्र सिंह, जय गोविंद प्रसाद, नरेश भट्ट, एके गौतम, प्रेम लता जायसवाल, अरविंद कुमार, रामस्वरूप प्रजापति, सुधीर कुमार सिंह, सतीश कुमार सिंह, नवल किशोर प्रसाद, विलायती शर्मा, कामता प्रसाद सिंह, एवं मीडिया प्रभारी भूपेंद्र शर्मा मौजूद थे.

सिंफर कर्मियों ने किया चाइना लाइट का बहिष्कार : देश के सैनिकों के सम्मान में सिंफर स्टॉफ क्लब के सदस्यों ने इस वर्ष दीपावली में चीनी लाइट का बहिष्कार किया. क्लब के सचिव डॉ राजशेखर सिंह के अनुसार किसी भी कर्मी ने इस बार चीनी लाइट नहीं खरीदी. अधिकारियों ने भी चीनी लाइट का बहिष्कार किया. दीपावली के दिन रात में सभी सिंफर कर्मी कॉलोनी के दुर्गा मंदिर परिसर में एक-एक मिट्टी का दीया जलायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें