19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चे की मौत पर हंगामा

जालान मेमोरियल अस्पताल में एक बच्चे की मौत पर शुक्रवार को जम कर हंगामा हुआ. परिजनों ने चिकित्सकों पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया. धनबाद : बच्चे की मौत पर शुक्रवार की सुबह परिजनों ने जालान मेमोरियल अस्पताल में जम कर हंगामा व तोड़-फोड़ शुरू कर दी. वे चिकित्सकों पर इलाज में लापरवाही का […]

जालान मेमोरियल अस्पताल में एक बच्चे की मौत पर शुक्रवार को जम कर हंगामा हुआ. परिजनों ने चिकित्सकों पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगाया.
धनबाद : बच्चे की मौत पर शुक्रवार की सुबह परिजनों ने जालान मेमोरियल अस्पताल में जम कर हंगामा व तोड़-फोड़ शुरू कर दी. वे चिकित्सकों पर इलाज में लापरवाही का आरोप लगा रहे थे.
धनबाद पुलिस के हस्तक्षेप के बाद किसी तरह मामला शांत हुआ. जानकारी के अनुसार बलियापुर निवासी सह वार्ड सदस्य मदन गोस्वामी के तीन महीने के इकलौते पुत्र को तेज बुखार व सर्दी के कारण सांस लेने में तकलीफ हो रही थी. परिजनों ने इलाज के लिए उसे बरटांड़ स्थित जालान मेमोरियल अस्पताल में गुरुवार की शाम में भरती कराया. शुक्रवार की सुबह बच्चे की मौत हो गयी. परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया. इस दौरान तोड़-फोड़ व अस्पताल कर्मियों के साथ हाथापाई भी की गयी. बच्चे के पिता वार्ड सदस्य मदन गोस्वामी ने आरोप लगाया कि रात्रि पाली में अस्पताल में एक भी चिकित्सक नहीं थे.
अस्पताल की नर्सों ने बच्चे की जांच कर दवा देकर सिर्फ औपचारिकता पूरी की. इससे उसकी बीमारी ओर बढ़ गयी. अगर मेरे बच्चे का ठीक से इलाज किया गया होता, तो उसकी मौत नहीं होती.
अस्पताल प्रबंधन का पक्ष : अस्पताल प्रबंधन की ओर से जालान अस्पताल के सीएमओ डॉ एएम राय ने कहा कि बच्चे के इलाज में किसी प्रकार की कोई कोताही नहीं बरती गयी है. बच्चे को यहां काफी गंभीर अवस्था में लाया गया था, बावजूद उसका इलाज किया गया. लेकिन दु:ख की बात है कि हम बच्चे को नहीं बचा पाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें