गोविंदपुर / बरवापूर्व: गोविंदपुर पुलिस ने बुधवार को दो कोल डिपो में छापामारी कर दो ट्रक और 127 टन कोयला जब्त किया है. पुलिस ने सुबह आठ बजे कांड्रा स्थित प्रेम केसरी के कोल डिपो से ट्रक संख्या जेएच 02 एल 2571 समेत सात टन कोयला जब्त किया. यहां से मुंशी को गिरफ्तार किया गया. नेतृत्व थाना प्रभारी अभय शंकर कर रहे थे.
इसके बाद गहिरा गोंगा डुंगरी के समीप भाड़े पर संचालित कोल डिपो में छापामारी कर 50 टन कोयला सहित एक एलपी ट्रक, चालक व एक मोटर साइकिल जब्त की गयी. पुलिस के पहुंचते ही भट्ठा के मुंशी व दर्जनाधिक मजदूर दीवार फांद कर फरार हो गये. पुलिस भट्ठा के गेट का ताला तोड़कर घुसी जहां से स्टीम कोयला लदा ट्रक जेएच10एए/412, 120 टन कोयला व मोटरसाइकिल नंबर जेएच 10 पी 0625 को जब्त कर लिया. ट्रक चालक अजीत विश्वकर्मा को गिरफ्तार कर लिया गया.
बरवाअड्डा से जुड़ा तार : गिरफ्तार चालक ने गोविंदपुर पुलिस को बताया कि एलपी ट्रक लोहारबरवा के जय माता दी ट्रांसपोर्ट का है. डिपो संचालक ने तोपचांची में ट्रक को डेहरी ऑन सोन कोयला ले जाने के लिए बुकिंग की और इस भट्ठा में ले आया. पुलिस भट्ठा संचालक की गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही है.
पुलिस को चकमा देता रहा है प्रेम केसरी : कांड्रा स्थित प्रेम केसरी के कोयला डिपो से गत चार मई को पुलिस ने छापामारी कर 55 टन कोयला जब्त किया था. उक्त मामले में प्रेम केसरी एवं अन्य अभियुक्त हैं. उस दिन वह वहां से फरार हो गया था. लेकिन कथित रूप से उसे पुलिस मदद करती रही है, ताकि उसका धंधा चलता रहे. जिला पुलिस के आदेश पर आज फिर वहां छापामारी कर कोयला जब्त किया गया. फिर उस पर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. लेकिन जैसा कि बताया जाता है धंधा भी उसका चलता रहेगा.