21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ब्लेड से आत्महत्या की कोशिश

-टाइगर जवान ने तनाव में दिया घटना को अंजाम, एसपी ने की पूछताछ धनबादः धनबाद थाना के टाइगर नंबर छह के कांस्टेबल सुजीत कुमार दास ने रविवार की सुबह अपने आवास में आत्महत्या की कोशिश की. उसने ब्लेड से अपने जिस्म पर कई वार किये. हाथ की नस काट ली. थोड़ी ही देर में वह […]

-टाइगर जवान ने तनाव में दिया घटना को अंजाम, एसपी ने की पूछताछ

धनबादः धनबाद थाना के टाइगर नंबर छह के कांस्टेबल सुजीत कुमार दास ने रविवार की सुबह अपने आवास में आत्महत्या की कोशिश की. उसने ब्लेड से अपने जिस्म पर कई वार किये. हाथ की नस काट ली. थोड़ी ही देर में वह बेहोश हो गया. तत्काल उसे सेंट्रल अस्पताल में भरती कराया गया. कांस्टेबल पुलिस लाइन के सामने डोमपाड़ा स्थित किराये के मकान में अपनी पत्नी व बच्चे के साथ रहता है.

वह देवघर जिले के कुंडा थाना के चितोलोढ़िया गांव का रहने वाला है. घटना की सूचना पाकर एसपी हेमंत टोप्पो, डीएसपी अमित कुमार, धनबाद थानेदार अखिलेश्वर चौबे, साज्रेट मेजर विजय सिंह समेत अन्य पुलिस अधिकारी सेंट्रल अस्पताल पहुंचे और उसका बयान लिया. सुजीत सुबह पांच बजे डय़ूटी समाप्त कर घर लौटा था. साढ़े सात बजे वह अपने कमरे से चिल्लाया. पत्नी ने देखा वह खून से लथपथ है.

घरेलू वजहों से तनाव में

जख्मी जवान के परिजनों ने एसपी को बताया कि वह मानसिक तनाव में है. चार-पांच माह पहले सुजीत के छोटे भाई अजीत (महुदा थाना का कांस्टेबल) की शादी देवघर में बगल के गांव में ही तय हुई थी. लड़का व लड़की फोन से आपस में बातचीत भी करते थे. दोनों का मिलना-जुलना भी था. लड़की के पिता ने कहीं दूसरी जगह शादी तय कर दी है. विरोध करने पर लड़की पक्ष ने दोनों भाइयों व परिजनों के खिलाफ झूठा केस कर दिया है. कई केस अलग-अलग आरोप लगा कर किये गये हैं. लड़की के अपहरण, मारपीट व लूटपाट का आरोप है. दोनों भाइयों से खिलाफ डीजीपी, आइजी व डीआइजी से शिकायत कर दी गयी है. उनलोगों को फंसा कर नौकरी से बरखास्त कराने की साजिश की जा रही है. जवान हमेशा तनाव में रहता था कि उन दोनों भाइयों की नौकरी चली जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें