बाघमारा डीएसपी मनीष कुमार के नेतृत्व में गठित स्पेशल टीम ने गुरुवार को कतरास रेलवे स्टेशन के समीप से बबलू को पकड़ा है. टीम में कतरास थानेदार अरुण तिर्की व जोगता थानेदार अशोक सिंह शामिल थे. टीम में शामिल पुलिस अफसरों को रिवार्ड दिया जायेगा. एसएसपी ने बताया कि सूरज के सभी गुर्गों को पुलिस बारी-बारी से गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. अब यह गैंग कोयलांचल में काफी कमजोर हो चुका है. एक-दो युवकों को बरगलाकर अपराध में मदद ली जा रही है. सूरज की खोज के लिए भी स्पेशल टीम काम कर रही है.
Advertisement
गैंगस्टर सूरज सिंह का करीबी गिरफ्तार, जेल
धनबाद: पुलिस की स्पेशल टीम ने गैंगस्टर सूरज सिंह के दाहिने हाथ बबलू पासी (पिता सहदेव पासी, वेस्ट मोदीडीह) को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया. बबलू की गिरफ्तारी कतरास थाना कांड संख्या 241-16 में हुई. बबलू 25 अगस्त को अोरियंटल आउटसोर्सिंग कर्मी को गोली मारने में गैंग के रवि राय के साथ था. कोर्ट में […]
धनबाद: पुलिस की स्पेशल टीम ने गैंगस्टर सूरज सिंह के दाहिने हाथ बबलू पासी (पिता सहदेव पासी, वेस्ट मोदीडीह) को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया. बबलू की गिरफ्तारी कतरास थाना कांड संख्या 241-16 में हुई. बबलू 25 अगस्त को अोरियंटल आउटसोर्सिंग कर्मी को गोली मारने में गैंग के रवि राय के साथ था. कोर्ट में पेशी के बाद उसे न्यायिक हिरासत में धनबाद मंडल कारा भेज दिया गया. एसएसपी मनोज रतन चोथे ने बुधवार को संवाददाता सम्मेलन में यह जानकरी दी. साथ में कतरास थानेदार अरुण तिर्की भी मौजूद थे.
एसएसपी ने बताया कि बबलू का मुख्य काम आउटसोर्सिंग कंपनी के अधिकारी व कर्मियों को डराकर सूरज के लिए रंगदारी, लेवी का पैसा वसूलना और दहशत फैलाना है़ गैंग के बाहर से आये अपराधियों के ठहरने, खाना व अन्य सुविधा भी मुहैया कराता है. तेतुलमारी थाना कांड संख्या 06-2016, विस्फोटक अधिनियम व आर्म्स एक्ट, कतरास थाना के रंगदारी व आर्म्स एक्ट, मारपीट व हत्या के प्रयास में आरोपित है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement