भूली : भूली बी ब्लॉक के समीप बीएल कॉलोनी में शनिवार की रात चोरों ने एक दुकान का गेट उखाड़ कर चोरी कर ली. दुकान मालिक सुभाष मिश्र के अनुसार चोर गल्ले से लगभग चार सौ रुपये और चार हजार रुपये के खाने-पीने के सामान ले गये. वह 9 : 30 बजे अपनी दुकान बंद कर घर चले गये गये थे.
घटना की जानकारी दुकान के आस-पास के लोगों ने उन्हें रात के ढाई बजे दी. उन्होंने इसकी सूचना स्थानीय पार्षद प्रतिनिधि अशोक यादव और थाना को दी. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.