Advertisement
अंधेरे-गंदगी के बीच मना त्योहार
धनबाद: नगर निगम की लापरवाही के कारण अंधेरे व गंदगी के बीच दुर्गोत्सव व मुहर्रम मना. स्ट्रीट लाइट मेंटेनेंस नहीं होने के कारण शहर की लाइट नहीं जली. सफाई की भी व्यवस्था लचर होने के कारण दुर्गोत्सव में श्रद्धालुओं को परेशानी हुई़ . तीन माह से घूम रही थी मेंटेनेंस की फाइल : शहर में […]
धनबाद: नगर निगम की लापरवाही के कारण अंधेरे व गंदगी के बीच दुर्गोत्सव व मुहर्रम मना. स्ट्रीट लाइट मेंटेनेंस नहीं होने के कारण शहर की लाइट नहीं जली. सफाई की भी व्यवस्था लचर होने के कारण दुर्गोत्सव में श्रद्धालुओं को परेशानी हुई़ .
तीन माह से घूम रही थी मेंटेनेंस की फाइल : शहर में चार हजार से अधिक स्ट्रीट लाइट बुझी हुई है. निगम के सहायक अभियंता जयप्रकाश की मानें तो तीन माह से मेंटेनेंस की फाइल निगम में घूम रहा है, लेकिन इसका टेंडर नहीं निकाला गया. स्ट्रीट लाइट के मेंटेनेंस के लिए 28 लाख का बजट तैयार किया गया था. अगर समय पर टेंडर होता तो लोगों को परेशानी नहीं होती.
डेढ़ साल पहले लगी थी 1148 लाइट : डेढ़ साल पहले 15 जगहों पर लगभग छह करोड़ की 1148 एलइडी लगायी गयी थी, जो छह माह भी नहीं जली.
1.90 करोड़ से सात वार्ड में लगेगी स्ट्रीट लाइट: सूर्या कंपनी को सात वार्ड में स्ट्रीट लाइट लगाने के लिए 1.90 करोड़ का टेंडर मिला है. हीरापुर, हाउसिंग कॉलोनी में एक-एक किमी तक एलइडी लाइट लगायी गयी. सरायढेला व वासेपुर में एलइडी लाइट लगाने की प्रक्रिया चल रही है.
छह माह में हर सड़क प रोशनी : मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल ने कहा कि सभी पुरानी स्ट्रीट लाइट को बदला जायेगा. मुख्यालय स्तर से इसका टेंडर हुआ है. इएसएल कंपनी को इसका टेंडर मिला है. सर्वे का काम चल रहा है. छह माह में निगम की हर रोड पर एलइडी लाइट जलती हुई दिखेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement