मेयर ने कहा कि झरिया पुल, बैंक मोड़ व पुराना बाजार की लाइफ लाइन है. पुल की चौड़ाई कम होने से अक्सर जाम लगता है. चूंकि पुल के पास मैथन जलापूर्ति की पाइप लाइन है. इसलिए पुल के दूसरी तरफ 15 फुट की नयी सड़क बनायी जा रही है.
Advertisement
झरिया पुल के बगल में दो दिन में बनेगी नयी सड़क
धनबाद. झरिया पुल चौड़ीकरण को लेकर गुरुवार को जिला प्रशासन व नगर निगम ने अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया. इस दौरान झरिया पुल के बगल की कबाड़ी की दुकान, बंद पड़ा मुख्यमंत्री दाल भात योजना का केंद्र व अन्य दुकानों को हटाया गया. अभियान का नेतृत्व मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल, एसडीओ महेश संथालिया, डीएसपी विधि व्यवस्था डीएन […]
धनबाद. झरिया पुल चौड़ीकरण को लेकर गुरुवार को जिला प्रशासन व नगर निगम ने अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया. इस दौरान झरिया पुल के बगल की कबाड़ी की दुकान, बंद पड़ा मुख्यमंत्री दाल भात योजना का केंद्र व अन्य दुकानों को हटाया गया. अभियान का नेतृत्व मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल, एसडीओ महेश संथालिया, डीएसपी विधि व्यवस्था डीएन बंका कर रहे थे.
झरिया पुल के पास होंगे दो लेन : मेयर श्री अग्रवाल ने बताया कि झरिया पुल के पास दो लेन होंगे. बैंक मोड़ से पुराना बाजार की ओर जानेवाली गाड़ियां झरिया पुल होकर जायेगी. वहीं पुराना बाजार से बैंक मोड़ की ओर आनेवाली गाड़ियां झरिया पुल के बगल में बननेवाली सड़क से जायेगी. जेसीबी चलाकर जमीन को समतल किया जा रहा है. होर्डिंग और स्पोर्ट्स दुकान के आगे रेलिंग को हटाने का निर्देश दिया गया है. दो दिनों में नयी सड़क पर गाड़ियां दौड़ने लगेंगी.
निगम का सराहनीय कदम : चेंबर : बैंक मोड़ चेंबर सचिव प्रभात सुरोलिया ने निगम की पहल की सराहना की. कहा कि बैंक मोड़ चेंबर झरिया पुल चौड़ीकरण का मामला लगातार उठाता रहा है. चेंबर की वर्षों की मांग रंग लायी. नयी व्यवस्था से पुल पर जाम की समस्या नहीं होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement