23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हत्याकांड की जांच को आसनसोल पुलिस पहुंची धनबाद

धनबाद. बंगाल के वर्दमान जिले की आसनसोल बराबनी थाना की पुलिस हत्याकांड की जांच को धनबाद पहुंची. पुलिस धनबाद व धनसार थाना गयी. पुलिस को मृतक के पास से सीडी डीलक्स (जेएच10डब्ल्यू-9027) बाइक मिली है. मृतक धनबाद से चोरी गयी बाइक उपयोग कर रहा था. बारबनी थाना की पुलिस बाइक के मालिक के सत्यापन को […]

धनबाद. बंगाल के वर्दमान जिले की आसनसोल बराबनी थाना की पुलिस हत्याकांड की जांच को धनबाद पहुंची. पुलिस धनबाद व धनसार थाना गयी. पुलिस को मृतक के पास से सीडी डीलक्स (जेएच10डब्ल्यू-9027) बाइक मिली है. मृतक धनबाद से चोरी गयी बाइक उपयोग कर रहा था. बारबनी थाना की पुलिस बाइक के मालिक के सत्यापन को पहुंची थी. जेएमए स्टोर धनसार की बाइक थी, जो स्टाफ अजय कुमार चलाता था. बाइक वर्ष 2015 की 10 जून को हीरापुर से चोरी चली गयी थी.

धनबाद थाना में कांड संख्या 612-2015 केस दर्ज है. पुलिस केस में फाइनल रिपोर्ट दाखिल कर चुकी है. बारबनी थाना के जामग्राम में कैनल मूर्मू की जमीन विवाद में कुदाल से मारकर हत्या कर दी गयी थी. कैनल के पास से धनबाद नंबर की उक्त बाइक बरामद हुई थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें