28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साइबर क्राइम के पैसे का जमीन कारोबार में निवेश

ठगी के आरोपियों की लाखों की जमीन सरायढेला में गिरोह की मोटी रकम वासेपुर के तारिक के पास धनबाद : बैंक अधिकारी बन लोगों के खातों से रकम उड़ानेवाले साइबर अपराधियों ने लगभग एक करोड़ रुपये जमीन कारोबार में निवेश कर रखा है. हाल के कुछ माह से साइबर ठगी से आयी रकम से सरायढेला […]

ठगी के आरोपियों की लाखों की जमीन सरायढेला में

गिरोह की मोटी रकम वासेपुर के तारिक के पास
धनबाद : बैंक अधिकारी बन लोगों के खातों से रकम उड़ानेवाले साइबर अपराधियों ने लगभग एक करोड़ रुपये जमीन कारोबार में निवेश कर रखा है. हाल के कुछ माह से साइबर ठगी से आयी रकम से सरायढेला में कई स्थानों पर जमीन खरीदी गयी है. गिरोह से जुड़े दो युवक जमीन खरीद-बिक्री का कारोबार कर रहे हैं. पुलिस को इसकी सूचना मिली है. जमीन कारोबार में तारिक हबीब व मनीष रजक पार्टनरशिप में काम कर रहा है. दोनों ने अन्य कारोबार के लिए भी व्यावसायिक साझेदारी शुरू की थी. इनपर जमीन के नाम पर कई लोगों से एडवांस लिये जाने का भी आरोप है.
हालांकि दोनों के खिलाफ किसी ने कोई शिकायत नहीं की है. तारिक जेल गये अपने गिरोह के युवकों के परिजनों को फोन कर रहा है. खुद की पुलिस में पहुंच बता केस में मदद करने का आश्वासन दे रहा है. आरोप है कि तारिक ने गिरोह के सदस्यों का भी लाखों रुपये अपने पास रखा है. जमीन कारोबार में भी उसने भी मनीष के साथ गड़बड़ की है.
पुलिस छानबीन मेें पता चला है कि साइबर गिरोह का टेक्निकल मास्टर माइंड वासेपुर का शाह एय्याज खान (करीमगंज) व तारिक हबीब (निशात नगर) है. पुलिस पूछताछ में जेल भेजे गये सातों ने तारिक की गतिविधियों की पूरी जानकारी दी है.
पुलिस सूत्रों का कहना है कि तारिक व एय्याज हाइटेकर बनकर साइबर अपराध से जुड़े जामताड़ा के लोगों से लगातार संपर्क में रहता था. तारिक जामताड़ा के कपिलदेव का काफी करीबी है. कपिलदेव व तारिक के मोबाइल से पुलिस को अहम जानकारी मिलने की संभावना है. पुलिस को तारिक के दोनों मोबाइल नंबर हाथ लगे हैं. तारिक भूमिगत है.आरोप है कि गिरोह की संयुक्त राशि व मनीष के साथ व्यवसायिक कार्य की बड़ी रकम तारिक हड़पना चाहता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें