-अजय दुबे का दावा-
-धनबाद लोकसभा सीट पर कांग्रेस का कब्जा होगा-
सवाल : आप धनबाद संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ना चाहते हैं, क्या आधार है?
अजय : मैं दो दशक से ज्यादा समय से धनबाद में कांग्रेस व मजदूर संगठन में सक्रिय हूं. युवा से लेकर मजदूरों के बीच हर मौके पर आता-जाता हूं. पार्टी के प्रति वफादार हूं. पार्टी फोरम पर टिकट के लिए अपना विचार रखा हूं. टिकट देने का निर्णय श्रीमती सोनिया गांधी व राहुल गांधी करते हैं. आलाकमान जिसे भी उम्मीदवार बनायेगा उसे विजयी बनाने का काम करेंगे.
सवाल : धनबाद के लिए आपने क्या किया?
अजय : मैं जनप्रतिनिधि नहीं रहा हूं. जन समस्याओं को लेकर पार्टी बैनर तले आंदोलन करता रहा हूं. अधिकारियों के समक्ष जन समस्याओं के समाधान की दिशा में काम करता रहा हूं. पार्टी व कांग्रेस नीत सरकार के कार्यक्रमों को जनता तक पहुंचाता हूं. उद्योगों के विकास व मजदूरों की समस्या के लिए काम करता हूं.
सवाल : आपकी नजर में लोकसभा का उम्मीदवार कैसा हो?
वैसे तो कांग्रेस के कई सीनियर व सम्मानित नेता उम्मीदवार बनना चाहते हैं. पर राहुल गांधी की सोच नये चेहरों को मौका देने की है. लोग भी यही चाहते हैं. जनता के बीच लोकप्रिय नेता को उम्मीदवार बनना चाहिए. मैं वर्षो से कांग्रेस की सेवा कर रहा हूं. पार्टी आलाकमान ने मौका दिया निश्चित रूप से जीत हासिल करेंगे.
अजय : युवाओं को आगे बढ़ाने की बात है?
सवाल : मैं बूढ़ा नहीं हुआ हूं. मैं तो राहुल गांधीजी के मापदंड पर खरा उतर रहा हूं. पार्टी लाइन से मैं बाहर कहां. कांग्रेस जैसी अनुशासित पार्टी में साधारण कार्यकर्ता की तरह भी काम करते रहेंगे.