धनबाद. कॉलेज शिक्षकों के हित में विभिन्न लंबित मांगों के समर्थन में 28 सितंबर को राज भवन के समक्ष सामूहिक धरना व उपवास के लिए मास लीव का समर्थन धनबाद के सभी सात अंगीभूत कॉलेजों ने किया है. मामले में सोमवार को पीके राय कॉलेज में सचिव एलबी पालिवार की अध्यक्षता में टीचर एसोसिएशन की बैठक हुई. इसमें फुटाज के आंदोलन का समर्थन करने का निर्णय लिया गया.
एसएसएलएनटी महिला कॉलेज में टीचर्स एसो़ की बैठक में फुटाज के अह्वान का समर्थन किया गया. एसोसिएशन की सदस्य प्रो. नजमा ने बताया कि हमारे कॉलेज में उसी दिन पीजी व मेडिकल की परीक्षा है फिर भी हम नैतिक रूप से आंदोलन का समर्थन करते हुए इसमें शामिल होने का प्रयास करेंगे.
ये कॉलेज पहले ही कर चुके हैं समर्थन : विभूटा के महासचिव बीएन सिंह ने दावा किया कि 28 सिंतबर को राज भवन के समक्ष होने वाले आंदोलन का दूसरे कॉलेजों ने पहले ही समर्थन कर दिया है. इसमें सिंदरी कॉलेज सिंदरी, आरएसपी कॉलेज झरिया, आरएस मोर कॉलेज गोविंदपुर तथा बीएसके कॉलेज मैथन शामिल हैं.
परीक्षा हर हाल में होगी : कुलपति डॉ गुरदीप सिंह ने बताया कि फुटाज के आंदोलन का 28 सिंतबर की परीक्षा पर प्रभाव नहीं पड़ेगा. विवि ने इसके लिए वैकल्पिक व्यवस्था कर ली है. कॉलेज जहां परीक्षा केंद्र है उस दिन परीक्षा लेने के लिए तैयार हैं. मंगलवार को प्रचार्यों की बैठक में भी इस पर चर्चा होगी.