23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बहुमंजिली इमारत से जरूरी आवासों की मरम्मत

धनबाद: बीसीसीएल बोर्ड की सोमवार को हुई बैठक में बहुमंजिली इमारत बनाने के फैसले का यूनियनों ने विरोध किया है और आंदोलन की चेतावनी दी है. यूनियनों का आरोप है कि प्रबंधन द्विपक्षीय कमेटियों की अनदेखी कर रहा है. धनबाद कोलियरी कर्मचारी संघ के अध्यक्ष विंदेश्वरी प्रसाद एवं संयुक्त महामंत्री केपी गुप्ता ने कंपनी के […]

धनबाद: बीसीसीएल बोर्ड की सोमवार को हुई बैठक में बहुमंजिली इमारत बनाने के फैसले का यूनियनों ने विरोध किया है और आंदोलन की चेतावनी दी है. यूनियनों का आरोप है कि प्रबंधन द्विपक्षीय कमेटियों की अनदेखी कर रहा है.

धनबाद कोलियरी कर्मचारी संघ के अध्यक्ष विंदेश्वरी प्रसाद एवं संयुक्त महामंत्री केपी गुप्ता ने कंपनी के सीएमडी को प्रेषित पत्र में कहा है कि कंपनी की अनेक बेहतरीन कॉलोनियां मरम्मत के अभाव मे अंतिम सांस ले रही है. अगर उसकी ही सही ढंग से मरम्मत करा दी जाये तो अलग से आवास बनाने का कोई औचित्य ही नहीं बनता. अगर कंपनी को कोई नीति निर्धारण करना है तो सलाहकार समिति एवं वेलफेयर बोर्ड की विधिवत बैठक बुला कर चर्चा करनी चाहिए थी.

लेकिन बहुत दिनों से प्रबंधन एकतरफा निर्णय ले रहा है. बिहार कोलियरी कामगार यूनियन के महामंत्री सह सलाहकार समिति के सदस्य एसके बक्सी ने कमेटियों की उपेक्षा करने का आरोप लगाते हुए कहा कि यूनियनों से बात किये बगैर निर्णय लिया जा रहा है. जो आवास है उसकी छत गिर रही है. मजदूर हक में कोई काम नहीं हो रहा है. राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ के संयुक्त महामंत्री सह वेलफेयर बोर्ड के सदस्य केबी सिंह ने कहा कि द्विपक्षीय कमेटियां शोभा की वस्तु बन गयी है. प्रबंधन मनमानी कर रहा है. एक तरफा निर्णय लेकर घोषणा कर रहा है. नये आवास बनाने से अधिक जरूरी पुराने आवासों की मरम्मत है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें