सीएमडी, डीटी का निर्देश व तमाम प्रयास काम न आया
छह माह में आठ दुर्घटनाओं में आठ की मौत
धनबाद : शून्य दुर्घटना के लक्ष्य को हासिल करने को लेकर जहां बीसीसीएल के सीएमडी व निदेशक तकनीकी प्रयासरत हैं, वहीं कंपनी के अधिकारियों पर इसका असर नहीं दिख रहा है. सुरक्षा विभाग द्वारा कंपनी के विभिन्न एरिया व कोलियरी स्तर पर लगातार शिविर आयोजित कर कर्मियों व उनके परिजनों को सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जा रहा है. शिविर पर कंपनी के लाखों रुपये खर्च हो रहे हैं, पर इसका असर जमीनी स्तर पर दिखायी नहीं दे रहा है.
सुरक्षा विभाग के तमाम प्रयासों के बावजूद दुर्घटनाआें पर ब्रेक नहीं लग पा रहा है. वर्तमान में जिस रफ्तार से दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं, उससे यह अंदेशा लगाया जा रहा है कि वर्तमान वित्तीय वर्ष में दुर्घटना कम होने की बजाय इसमें इजाफा न हो जाये. पिछले साल की तुलना में वित्तीय वर्ष 2015-16 में हुई कुछ आठ दुर्घटनाआें में आठ लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी, लेकिन वर्तमान वित्तीय वर्ष 2016-17 के सिर्फ छह माह में ही आठ दुर्घटना में आठ लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि वित्तीय वर्ष में अभी छह माह शेष बचे है.
कब कितनी दुर्घटनाएं
वर्ष दुर्घटना मौत घायल
(गंभीर रूप से )
2015-16 8 8 5
2014-15 9 9 14
2013-14 8 11 20