27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रशासन की ढुलमूल नीति, सुलझ नहीं रहा है नवाटांड़ का मामला कोयला नहीं मिलने से खड़ी हैं रेलवे रैक

धनबाद: कोयला लदान मंे कमी वास्तविक एवं निर्धारित लक्ष्य दोनों क्षेत्रों में क्रमश: 2.35 तथा 10.77 प्रतिशत की है. 50 रैकों का नहीं हो रहा उपयोग : इसीआर की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि दरअसल प्रमुख कोल कंपनियों द्वारा कोयला लदान नहीं कर पाने के कारण पूर्व मध्य रेल के 50 […]

धनबाद: कोयला लदान मंे कमी वास्तविक एवं निर्धारित लक्ष्य दोनों क्षेत्रों में क्रमश: 2.35 तथा 10.77 प्रतिशत की है.
50 रैकों का नहीं हो रहा उपयोग : इसीआर की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि दरअसल प्रमुख कोल कंपनियों द्वारा कोयला लदान नहीं कर पाने के कारण पूर्व मध्य रेल के 50 रैकों का कोई उपयोग नहीं हो पा रहा है. कंपनियों द्वारा कोयले के लिए जो वचनबद्धता की गयी थी उसके अनुरूप कोयला उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है. इसके फलस्वरूप रैकों का उपयोग नहीं हो पा रहा है. परिणाम स्वरूप चालू वित्त वर्ष के अगस्त माह तक पूर्व मध्य रेल, कोल इंडिया कंपनी द्वारा निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करने में असफल रहा है.
चालू वित्त वर्ष में अब तक (अप्रैल से अगस्त, 2016) कुल 40.70 मिलियन टन कोयले का लदान किया गया जो पिछले वित्त वर्ष के अगस्त माह तक किये गये कोयला लदान 41.68 मिलियन टन से 2.35 प्रतिशत कम है. जबकि इस अवधि के लिए निर्धारित लक्ष्य 45.61 मिलियन टन के दृष्टिकोण से यह लदान 10.77 प्रतिशत कम है.
पावर हाउस में कोयले के स्टॉक में कमी
विज्ञप्ति के अनुसार पूर्व मध्य रेल में कोयले के रैकों की लदान कम होने के परिणाम स्वरूप जिन पावर हाउस को कोयले की सप्लाई होती थी वहां कोयले के स्टॉक में भारी कमी हो गयी है. इनमें अनपारा, रिहन्द, सिंगरौली सुपर थर्मल पावर, विंध्याचल सुपर थर्मल पावर, मुजफ्फरपुर थर्मल पावर प्रमुख हैं. तीनों कोल कंपनियों के पास कोयले की भारी कमी है जिसके कारण प्रति रैक औसत लदान समय में भारी वृद्धि होने के कारण लदान की गयी रैकों की संख्या में कमी आ गयी है. यही नहीं रैक को लोड करने में भी कोल कंपनियों द्वारा काफी समय लिया जा रहा है. भारत कोकिंग कोल लिमिटेड पिछले वर्ष की तुलना में औसत लदान समय 8 घंटा 46 मिनट से बढ़कर 12 घंटा 08 मिनट, सेंट्रल कोलफील्ड लिमिटेड में 07 घंटा 58 मिनट से बढ़कर 09 घंटा 49 मिनट तथा नॉर्दर्न कोलफील्ड लिमिटेड में 5 घंटा 42 मिनट से बढ़कर 06 घंटा 39 मिनट हो गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें