पूछा कि आपने दिसंबर 2016 तक नगर निगम क्षेत्र को ओपेन डेफिकेशन फ्री (ओडीएफ) करने की घोषणा की है. 80 हजार व्यक्तिगत शौचालय बनाना है. लगभग चालीस हजार शौचालय के आवेदन लिये जा चुके हैं, बाकी की प्रक्रिया जारी है. एक शौचालय बनाने में लगभग एक हजार ईंट लगती है. इससे स्पष्ट है कि 80 हजार शौचालय में आठ करोड़ ईंट लगेंगी. क्या इतनी ईंट धनबाद में उपलब्ध है. अगर नहीं है तो इसकी वैकल्पिक व्यवस्था पर क्या कर रहे हैं. अब तक लगभग 15 हजार लोगों को राशि दी जा चुकी है. इसकी प्रोग्रेस रिपोर्ट उपलब्ध करायी जाये.
Advertisement
80 हजार शौचालय निर्माण पर मेयर ने नगर आयुक्त को लिखा पत्र कहां से आयेंगी आठ करोड़ ईंटें?
धनबाद: मेयर व नगर आयुक्त का विवाद खुलकर सामने आना लगा है. कोषांग के वेतन से शुरू हुआ विवाद धीरे-धीरे बढ़ता गया. आपसी खींचतान में निगम का काम प्रभावित हो रहा है. मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल ने नगर आयुक्त को पत्र लिख कर शौचालय निर्माण में ईंट पर सवाल उठाया है. पूछा कि आपने दिसंबर 2016 […]
धनबाद: मेयर व नगर आयुक्त का विवाद खुलकर सामने आना लगा है. कोषांग के वेतन से शुरू हुआ विवाद धीरे-धीरे बढ़ता गया. आपसी खींचतान में निगम का काम प्रभावित हो रहा है. मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल ने नगर आयुक्त को पत्र लिख कर शौचालय निर्माण में ईंट पर सवाल उठाया है.
दिसंबर तक ओडीएफ होगा शहर : नगर आयुक्त
नगर आयुक्त रमेश घोलप ने कहा कि दो माह पहले ही प्रभार लिया. स्वच्छ भारत मिशन व प्रधानमंत्री आवास योजना की हालत क्या थी, यह किसी से छुपी नहीं है. प्रधानमंत्री आवास योजना में एक भी लाभुक के साथ एग्रीमेंट नहीं हुआ. दो माह में 25 हजार घरों का सर्वे किया गया. 565 लाभुकों के आवेदन सही मिले. लगभग तीन सौ आवास योजना की पहली किस्त निर्गत कर दी गयी. 1400 और लाभुकों की सूची तैयार की गयी है. शौचालय निर्माण का बुरा हाल था. लगातार प्रयास कर शौचालय निर्माण में भी उपलब्धि हासिल की गयी. दिसंबर माह तक निगम क्षेत्र को ओडीएफ कर लिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement