अधिसूचना के मुताबिक वैसे अधिकारियों को इसका लाभ मिलेगा, जिन्होंने लिखित परीक्षा व साक्षात्कार के माध्यम से गैर अधिकारी से अधिकारी में पदोन्नति पायी है. वैसे अधिकारियों को इसका लाभ नहीं मिलेगा जो गैर अधिकारी से पदोन्नत हो कर सब-ऑर्डिनेट इंजीनियर (ग्रेड-1) के पद पर कार्यरत हैं. बताते हैं कि अधिकारियों की वेतन विसंगति का मामला 23 अगस्त 2016 को हुई कोल इंडिया की 157 वीं एफडी (फंक्शनल डायरेक्टर) मीटिंग में प्रस्तुत किया गया, जिस पर एफडी के सदस्यों ने शर्तों के साथ अपनी मुहर लगा दी.
Advertisement
कोल इंडिया: मामला गैर अधिकारी से अधिकारी में प्रोन्नति का, कोयला अधिकारियों की वेतन विसंगति हुई दूर
धनबाद : कोल इंडिया ने एनसीडब्ल्यूए-नौ के तहत गैरअधिकारी से अधिकारी वर्ग में पदोन्नति मामले में वेतन विसंगति दूर करने का आदेश जारी कर दिया है. अब पदोन्नति पाने वाले अधिकारियों को उनके पदनाम व काम के अनुरूप वेतन भुगतान किया जायेगा. इसकी अधिसूचना कोल इंडिया के महाप्रबंधक विजय स्वरूप के हस्ताक्षर से सोमवार को […]
धनबाद : कोल इंडिया ने एनसीडब्ल्यूए-नौ के तहत गैरअधिकारी से अधिकारी वर्ग में पदोन्नति मामले में वेतन विसंगति दूर करने का आदेश जारी कर दिया है. अब पदोन्नति पाने वाले अधिकारियों को उनके पदनाम व काम के अनुरूप वेतन भुगतान किया जायेगा. इसकी अधिसूचना कोल इंडिया के महाप्रबंधक विजय स्वरूप के हस्ताक्षर से सोमवार को जारी कर दी गयी है.
…एक अप्रैल से होगा लागू : कोल इंडिया प्रबंधन द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक जूनियर अधिकारियों को पुनरीक्षित वेतन का लाभ एक अप्रैल 2016 से मिलेगा. अधिकारियों के पे रीविजन तक उनकी बढ़ोतरी की यह रकम डीए, सीएमपीएफ, लीव इन कैशमेंट, पेंशन, वार्षिक बढ़ोतरी के रूप में जोड़ कर दी जायेगी न कि वेतन के रूप में.
3500 अधिकारियों को लाभ : कोल इंडिया द्वारा जारी इस अधिसूचना के मुताबिक करीब 3500 अधिकारियों को लाभ मिलेगा. जबकि बीसीसीएल के 450 सब-ऑर्डिनेट इंजीनियर सहित कोल इंडिया के करीब 1800 सौ अधिकारी इससे वंचित रह जायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement