21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पत्नी के खिलाफ सीपी पर थाना में एफआइआर दर्ज

धनबाद : मनोरम नगर निवासी मिठ्ठु चक्रवर्ती ने न्यायालय में अपनी पत्नी रेशमी चक्रवर्ती के खिलाफ शिकायतवाद दर्ज करायी थी, जिस पर धनबाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. अपनी शिकायत में श्री चक्रवर्ती ने बताया कि 6 दिसंबर 15 को उसकी जमशेदपुर परसूडीह के रेशमी से शादी हुई थी. शादी के डेढ़ माह […]

धनबाद : मनोरम नगर निवासी मिठ्ठु चक्रवर्ती ने न्यायालय में अपनी पत्नी रेशमी चक्रवर्ती के खिलाफ शिकायतवाद दर्ज करायी थी, जिस पर धनबाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. अपनी शिकायत में श्री चक्रवर्ती ने बताया कि 6 दिसंबर 15 को उसकी जमशेदपुर परसूडीह के रेशमी से शादी हुई थी.

शादी के डेढ़ माह बाद ही रेशमी उन पर अपने मां-बाप को अलग रखने का दबाव बनाने लगी. रेशमी दो जून 16 को आत्महत्या की नीयत से किरासन तेल व माचिस लेकर बाथरुम में घुस गयी थी. किसी तरह हमलोगों ने बाथरूम का दरवाजा तोड़ कर उसे निकाला. इसके बाद भी कई बार उसने छत से कूदने का प्रयास किया. श्री चक्रवर्ती ने कहा कि उन्हें भय है कि उनकी पत्नी रेशमी भविष्य में कभी भी कुछ कर उन्हें फंसा सकती है. धनबाद पुलिस ने सीपी केस के आलोक में रेशमी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें