दुर्गा पूजा का 103वां साल
Advertisement
हीरापुर दुर्गा मंदिर में ऐतिहासिक होगी पूजा
दुर्गा पूजा का 103वां साल धनबाद : दुर्गा मंदिर ट्रस्ट की रविवार को कंसारी मंडल की अध्यक्षता में हुई बैठक में इस बार दुर्गा पूजा ऐतिहासिक ढंग से मनाने का निर्णय लिया गया. यह पूजा का 103वां साल है. पूजा के दौरान सप्तमी से लेकर नवमी तक सांस्कृतिक कार्यक्रम का अायोजन किया जायेगा. बैठक का […]
धनबाद : दुर्गा मंदिर ट्रस्ट की रविवार को कंसारी मंडल की अध्यक्षता में हुई बैठक में इस बार दुर्गा पूजा ऐतिहासिक ढंग से मनाने का निर्णय लिया गया. यह पूजा का 103वां साल है. पूजा के दौरान सप्तमी से लेकर नवमी तक सांस्कृतिक कार्यक्रम का अायोजन किया जायेगा. बैठक का संचालन डॉ प्रियदर्शी ने किया. दुर्गा मंदिर परिसर में बजरंग बली, साईंबाबा की भी मंदिर है. सभी मंदिरों में पूजा की भी व्यवस्था है. मंदिर परिसर में ही कवि रवींद्रनाथ टैगोर की भव्य प्रतिमा है. बैठक में केदारनाथ मित्तल द्वारा मंदिर के ऊपरी तल्ला में शेड निर्माण कराने के लिए उनके प्रति आभार प्रकट किया गया.
पूजा संचालन समिति का गठन : बैठक के दौरान संचालन समिति का गठन किया गया, जिसमें पशुपतिनाथ सिंह प्रधान संरक्षक, विधायक अरूप चटर्जी, केदारनाथ मित्तल, दिनेश प्रधान, अशोक पांडेय विशिष्ट संरक्षक, कंसारी मंडल अध्यक्ष, सुबीर गुप्ता, परितोष दास, सुभाष चंद्र चौबे, उपाध्यक्ष, डॉ प्रियदर्शी गुप्ता महासचिव, शुभेंदु सिन्हा उर्फ बाबू, साइकेल सरकार संयुक्त सचिव, प्रदीप कुमार चटर्जी, स्वप्न दे, राजेश मित्र, धर्मदास दे, सहायक सचिव, तपन दे, विजय नंदी, शुभदीप घोष व्यवस्थापक सचिव, नित्यव्रत दे कोषाध्यक्ष, अनुपम घोष सहायक कोषाध्यक्ष, सतिनाथ घोष, बर्नाली गुप्ता सांस्कृतिक सचिव बनाये गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement