पुलिस ने पीएमसीएच में कराया भरती
Advertisement
अपार्टमेंट के बाहर बेहोश मिली निर्वस्त्र महिला
पुलिस ने पीएमसीएच में कराया भरती धनबाद : कोलाकुसमा के एक अपार्टमेंट के बाहर निर्वस्त्र महिला मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. महिला बेहोश थी. आसपास के महिलाओं ने उसे कपड़े पहनाये. इसकी सूचना सरायढेला पुलिस को दी गयी. पुलिस ने महिला को उठाकर पीएमसीएच में भरती कराया. यहां एक हालांकि भरती को लेकर […]
धनबाद : कोलाकुसमा के एक अपार्टमेंट के बाहर निर्वस्त्र महिला मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. महिला बेहोश थी. आसपास के महिलाओं ने उसे कपड़े पहनाये. इसकी सूचना सरायढेला पुलिस को दी गयी. पुलिस ने महिला को उठाकर पीएमसीएच में भरती कराया. यहां एक हालांकि भरती को लेकर पुलिस को इमरजेंसी से वार्ड तक दौड़ाया गया. इससे पुलिस नाराज दिखी. महिला की मेडिकल जांच की गयी. महिला को लेकर दिन भर पुलिस भी परेशान रही. बेसुध महिला किसी तरह से अपना नाम व पता बताया. अपना पता वह सोरसाई मकंद, थाना सराय, जिला वैशाली (बिहार) बता रही है. महिला को कुछ नशीला पदार्थ खिला दिया गया लगता है.
एक घंटे के बाद शुरू हुई जांच : पीएमसीएच आने के बाद महिला को इमरजेंसी में भरती नहीं लिया गया. यहां आते ही डॉक्टरों ने उसे मेडिकल जांच के लिए भेज दिया. दूसरी ओर मेडिकल जांच करने वाली चिकित्सक भी काफी देर से पहुंची. इस कारण बरामदे में बेसुध महिला छटपटाती रही. लगभग एक घंटे के बाद उसकी मेडिकल जांच शुरू की गयी. शाम पांच बजे मेडिकल के बाद इमरजेंसी वार्ड में भरती कराया गया.
घर वाले से हुआ झगड़ा !
महिला के साथ सुरक्षा में खड़ी पुलिस ने बताया कि बीच में कुछ बोलती है, इसके बाद बेसुध हो जा रही है. बताया कि उसके चार बच्चे हैं, पति व देवर ड्राइवर हैं. देवर ने कुछ मजाक किया था, इसके बाद परिजनों से झगड़ा हो गया. इसके बाद फिर से महिला बेसुध हो जा रही है.
मेडिकल जांच के बाद फिलहाल महिला को इमरजेंसी वार्ड में भरती कराया गया है. हालांकि पूर्ण रूप से होश आने के बाद ही अब पुलिस महिला से पूछताछ करेगी. वह बार-बार बड़बड़ा रही है. पुलिस ने आशंका जतायी है कि महिला व उसका परिवार यहां किराये पर रह रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement