27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हर प्रखंड के दस स्कूल बनेंगे मॉडल

धनबाद: जिले के सभी प्रखंडों के दस-दस प्रारंभिक स्कूलों को मॉडल बनाया जायेगा. इन मॉडल स्कूलों में पर्याप्त सुविधाएं होंगी. इसको लेकर डीएसइ बांके बिहारी सिंह ने बुधवार को सभी बीइइओ के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक में सभी बीइइओ से ऐसे दस-दस स्कूलों का नाम मांगा गया, जिन्हें मॉडल स्कूल बनाया जा सकता है. […]

धनबाद: जिले के सभी प्रखंडों के दस-दस प्रारंभिक स्कूलों को मॉडल बनाया जायेगा. इन मॉडल स्कूलों में पर्याप्त सुविधाएं होंगी. इसको लेकर डीएसइ बांके बिहारी सिंह ने बुधवार को सभी बीइइओ के साथ समीक्षा बैठक की.

बैठक में सभी बीइइओ से ऐसे दस-दस स्कूलों का नाम मांगा गया, जिन्हें मॉडल स्कूल बनाया जा सकता है. डीएसइ श्री सिंह ने बताया कि इन स्कूलों में जो भी कमियां हैं उन्हें पायलट योजना के तहत पूरा किया जायेगा. प्रयास होगा कि इन स्कूलों को अन्य स्कूलों से अलग एवं बेहतर बनाया जाये. इन स्कूलों में पर्याप्त शिक्षक, पर्याप्त क्लास रूम, किचन शेड होगा.

साथ ही यहां सरकार की सभी योजनाएं नियमित चल रही हैं या नहीं, यह सुनिश्चित किया जायेगा. स्कूलों की शैक्षणिक गुणवत्ता आदि में भी सुधार किया जायेगा. बैठक में अन्य विभिन्न मुद्दों पर भी विचार विमर्श किया गया.

आरटीइ के तहत अब स्कूलों को मिलेगा भवन
डीएसइ सह डीपीओ बांके बिहारी सिंह ने बुधवार को सिविल वर्क को लेकर बैठक की. इसमें शिक्षा का अधिकार (आरटीइ) के तहत स्कूलों में जरूरी भवन की जानकारी ली गयी. बैठक में आरटीइ के तहत जिन स्कूलों को भवन मिलना है, विभिन्न प्रखंडों के वैसे लगभग 150 स्कूलों के प्रभारी शामिल हुए. इसकी जानकारी देते हुए डिप्टी डीएसइ एमके पांडेय ने बताया कि प्रभारियों से उनके स्कूल की छात्र संख्या, अच्छे कमरे, कमरों की स्थिति, कितने मरम्मत योग्य हैं, कितने जजर्र हैं, कितने कमरों की जरूरत है, जमीन है या नहीं आदि के आंकड़ों को देखा गया. इसके आधार पर पुन: रिपोर्ट बनाया जायेगा एवं जहां जैसे भवन की जरूरत होगी दिया जायेगा. कमरे की मरम्मत के लिए भी राशि दी जायेगी. जहां भवन जजर्र है और भूमि नहीं है वहां भवन तोड़ कर बनाया जायेगा. बैठक में एडीपीओ विजय कुमार, सभी बीइइओ एवं एसएसए कर्मी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें