धनबाद: धनबाद क्लब में अब केवल तीन पदों के लिए ही चुनाव होगा. मंगलवार को संयुक्त सचिव पद से एबी फिलिप, कोषाध्यक्ष पद से अशोक चौरसिया व कार्यकारिणी पद से आनंद तुलस्यान व यमेश त्रिवेदी ने नाम वापस ले लिया.
स्क्रीनिंग कमेटी के एडीएम सप्लाइ सह मुख्य चुनाव पदाधिकारी अशोक सिंह, चुनाव पदाधिकारी डॉ अरविंद झा व डॉ हरिश गुलाटी ने चारों दावेदारों के नामवापसी फार्म पर मुहर लगा दी. इसके साथ ही संयुक्त सचिव पद पर अमित डोकानिया, कोषाध्यक्ष पद पर शैलेंद्र नरूला व कार्यकारिणी पद पर आशीष भाउ सिंह, एनके शर्मा, पंकज अग्रवाल, विशाल कक्कर व विशाल कृष्णानी निर्विरोध हो गये.
हालांकि इसकी औपचारिक घोषणा 26 मई को की जायेगी. अब सिर्फ वरीय उपाध्यक्ष, उपाध्यक्ष व सचिव पद के लिए चुनाव होगा. वरीय उपाध्यक्ष पद पर अतुल प्रसाद, अनिल सांवरिया व कुबेर सिंह में मुकाबला होगा. सचिव पद पर डॉ प्रणय पूर्वे व कमल किशोर उपाध्याय के बीच टक्कर होने की संभावना है. संयुक्त सचिव पद पर कमल किशोर चौधरी व नितेश शाहाबादी के बीच मुकाबला होगा.