धनबाद. बीसीसीएल के निदेशक (कार्मिक) विनय कुमार पंडा ने बायोमीट्रिक उपस्थिति को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए पहल की है. इस संबंध में उन्होंने कड़ा निर्देश जारी किया है. कहा है कि कोयला भवन में इसका शक्ति से पालन होने व सफलता के बाद इसे धीरे-धीरे एरिया व कोलियरी कार्यालयों तक अनिवार्य रूप से लागू किया जायेगा. डीपी श्री पंडा के इस निर्देश के बाद से फांकीबाज अधिकारियों व कर्मचारियों में हड़कंप है.
बताते हैं कि पहले अधिकारियों की उपस्थिति कोल नेट के माध्यम से बन जाता था, लेकिन इस आदेश के बाद किसी भी अधिकारी व कर्मचारियों की उपस्थिति अब बायोमीट्रिक मशीन में दर्ज उपस्थिति के मुताबिक ही बनायी जायेगी.
बायोमीट्रिक मशीन खराब, परेशान हैं कर्मी : इधर, बायोमीट्रिक मशीन खराब रहने से कई कर्मचारियों को हाजिरी बनाने में परेशानी हो रही है. कर्मियों ने बताया कि कई बार उपस्थिति बनायी जाती है, लेकिन मशीन द्वारा ठीक से रीड नहीं करने के कारण उपस्थिति नहीं बन पाती.
सिर्फ कोयला भवन में ही क्यों : भवानी बंद्योपाध्याय
इस बाबत कोल माइंस ऑफिसर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (सीएमओएआइ) बीसीसीएल शाखा के महासचिव भवानी बंद्योपाध्याय ने कहा कि हम बायोमीट्रिक उपस्थिति के विरोध में नहीं हैं, लेकिन सिर्फ कोयला भवन में भी बोयमीट्रिक हाजिरी क्यों. कोयला भवन के अंदर ही एचआरडी (कल्याण भवन), केएनटीए (कोयला नगर टाउनशिप कार्यालय), महाप्रबंधक सिविल कार्यालय व केंद्रीय अस्पताल भी आता है. इस व्यवस्था सभी जगह लागू होनी चाहिए.