21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अशिक्षा जनजातियों के विकास में बाधक

धनबाद : मंत्री ने कहा कि पिछली सरकारों ने जनजाति वर्गों के लिए कुछ नहीं किया. राज्य सरकार जनजातियों के हित में काम कर रही है. इस कारण मुख्यमंत्री जनजाति ग्राम विकास योजना की शुरुआत की गयी है. जनजाति एक कदम आगे बढ़ायें, सरकार दो कदम आगे बढ़ायेगी. इसके तहत पूरे राज्य में 57 जनजाति […]

धनबाद : मंत्री ने कहा कि पिछली सरकारों ने जनजाति वर्गों के लिए कुछ नहीं किया. राज्य सरकार जनजातियों के हित में काम कर रही है. इस कारण मुख्यमंत्री जनजाति ग्राम विकास योजना की शुरुआत की गयी है. जनजाति एक कदम आगे बढ़ायें, सरकार दो कदम आगे बढ़ायेगी. इसके तहत पूरे राज्य में 57 जनजाति आबादी वाले गांवों को चुना जा रहा है.

यहां के लोगों को स्वयं सहायता बनाकर आर्थिक सहयोग किया जा रहा है. शिक्षित बेरोजगारों को स्वरोजगार के लिए राशि उपलब्ध करायी जा रही है. धनबाद में 14 गांवों का चयन किया गया है. लगभग 80 प्रतिशत जनजातियों को इस योजना से जोड़ने का लक्ष्य है. इससे पहले कार्यक्रम का उद्घाटन मंत्री के साथ डीसी ए दोड्डे, डीडीसी गणेश कुमार, विधायक फूलचंद मंडल, विधायक राज सिन्हा, जिला परिषद अध्यक्ष रोबिन चंद्र गोराईं, बीस सूत्री के उपाध्यक्ष इंद्रजीत महतो, सीएस डाॅ चंद्रांबिका श्रीवास्तव, जिला कल्याण पदाधिकारी केके शर्मा, प्रभारी जिला समाज कल्याण पदाधिकारी पूनम कच्छप आदि ने दीप जलाकर किया. मौके पर सभी बीडीअो व सीओ उपस्थिति थे.

जल्द मिलेगी छात्रवृत्ति: मंत्री ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि छात्रवृत्ति मद में 300 करोड़ रुपये दिये गये हैं. अनुपूरक बजट में 110 करोड़ पास कर लिया गया है. 10 से 15 दिनों में सभी जिलों को यह भेज दिया जायेगा.
योजना के तहत मिली आर्थिक सहायता : योजना के तहत जिले के 15 गांवों को चुना गया है. इसमें प्राथमिकता के तौर पर 14 गांवों के स्वयं सहायता ग्रुप को एक-एक लाख रुपये दिये गये. वहीं पांच शिक्षित बेरोजगारों को दो-दो लाख दिये गये हैं. 82 जनजातियों को वनाधिकार के पट्टे भी दिये गये हैं. छूटे एक गांव को आगे सहायता प्रदान की जायेगी.
सरकार की योजनाओं का लाभ उठायें : विधायक फूलचंद मंडल व राज सिन्हा ने कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ उठायें. इसके लिए उन्होंने प्रचार-प्रसार करने की बात कही.
पट्टा मिला : टुंडी (सालपहाड़) के देवीलाल किस्कू, टुंडी (मछियारा) जयराम टुडू व लुखी देवी, श्यामलाल टुडू, दिलीप सोरेन आदि को मंत्री ने हाथों से पट्टा दिया. 82 को पट्टा दिया गया.
दो-दो लाख मिले : इंदीवर मुर्मू, अरुण सोरेन, सुरेंद्र किस्कू, विनीता कुमारी, शत्रुघ्न सोरेन.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें