रिटायर्ड जिला अभियंता भगवान सिंह के बेटे पर पत्नी ने जताया शक
Advertisement
जिप के ठेकेदार की हत्या
रिटायर्ड जिला अभियंता भगवान सिंह के बेटे पर पत्नी ने जताया शक दोस्तों के साथ शनिवार को जल चढ़ाने गये थे देवघर लौटते में रविवार को राजगंज में पड़े थे घायल आधी रात को चिकित्सकों ने किया पोस्टमार्टम तोपचांची के रहने वाले थे सरोज साव धनबाद/राजगंज : तोपचांची प्रखंड के कामता गांव निवासी जिला परिषद […]
दोस्तों के साथ शनिवार को जल चढ़ाने गये थे देवघर
लौटते में रविवार को राजगंज में पड़े थे घायल
आधी रात को चिकित्सकों ने किया पोस्टमार्टम
तोपचांची के रहने वाले थे सरोज साव
धनबाद/राजगंज : तोपचांची प्रखंड के कामता गांव निवासी जिला परिषद के ठेकेदार सरोज साव (45) की रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गयी. वह अपने दोस्तों के साथ शनिवार को कार से जल चढ़ाने देवघर गये थे. मृतक की पत्नी मंजू देवी ने इसे हत्या का मामला बताया है. रविवार की शाम सरायढेला पुलिस को दिये अपने बयान में मंजू देवी ने जिला परिषद के रिटायर्ड अभियंता भगवान सिंह के बेटे मोनू सिंह पर हत्या का आरोप लगाया है. मंजू का कहना है कि उनके पति शनिवार को मोनू व अन्य के साथ देवघर जल चढ़ाने गये थे.
जिप के ठेकेदार
रविवार को लौटने में मोनू ने मारपीट कर उसके पति को जख्मी हालत में सड़क पर फेंक दिया. इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी. सरोज देवघर मोनू सिंह के साथ ही गया था. मोनू कोला कुसुमा में एक बैंक में मुलाजिम है. वह धनबाद के कार्मिक नगर में रहता है.
सड़क पर घायल मिला था सरोज
सरोज साव रविवार की दोपहर गंभीर रूप से घायल अवस्था में राजगंज के डोमनपुर में मिला. उसे वहीं के एक नर्सिंग होम ले जाया गया. वहां से उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया गया, जहां उसकी मौत हो गयी. सरोज की ससुराल मनईटांड़ शिव मंदिर के निकट है. उसकी दो बेटियां हैं. एक बेटी की पूर्व में मौत हो गयी थी. सरोज की मौत की सूचना के बाद पीएमसीएच में राजगंज व मनईटांड़ से काफी संख्या में परिजन आ गये. इधर मेडिकल बोर्ड का गठन कर देर रात शव का पोस्टमार्टम कराया गया.
अस्पताल में सरोज साव की मौत के बाद पुलिस ने लिया पत्नी का बयान.
मेरे पापा को क्यों मार दिया!
मां के साथ तोपचांची से आयी पुत्री मनीषा पीएमसीएच की इमरजेंसी में पछाड़ खा कर रो रही थी. वह बार-बार पिता के शव के पास जाकर कहती थी कि ”पापा को मार दिया. जिन लोगों को पापा ने काफी मदद की, नौकरी पापा के कारण लगी, उसने ही मार दिया है. पापा की हत्या की गयी है”. सरोज के चाचा व पूर्व मुखिया भोलानाथ साव ने कहा कि डीसी मामले की जांच करायें.
ढुलू मिले डीसी-एसएसपी से :
सरोज साव की मौत की सूचना बाघमारा विधायक ढुलू महतो को दी गयी. विधायक अपने समर्थकों के साथ पीएमसीएच पहुंचे. परिजनों से उन्होंने घटना के बाबत जानकारी ली. इसके बाद डीसी और एसएसपी से मिले. उन्होंने कहा कि मामले की जांच हो और दोषी लोगों पर कानूनी कार्रवाई की जाये. उनके आग्रह पर डीसी ने देर रात शव का पोस्टमार्टम कराया.
उन्होंने डीसी से रात में ही पोस्टमार्टम कराने को कहा. इसके बाद प्रशासन हरकत में आ गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement