बरवाअड्डा़ : टेंपों चालकों की बैठक रविवार को बरवाअड्डा में हुई़ बैठक में टेंपों चालकों एवं मालिकों की समस्यओं को लेकर विचार-विमर्श किया गया़ समस्याओं के समाधान के लिए बरवाअड्डा-राजगंज टेंपो एसोसिएशन का गठन किया गया़ सर्वसम्मति से सात सदस्यीय संचालन मंडली में राजगंज के प्रदीप चौरसिया, मनोज कुमार, मेमको मोड़ के कमालउद्दीन, बरवाअड्डा के कैलाश साव, गणेश रावत, रफाकत हुसैन एवं जमालउद्दीन को रखा गया है़
जबकि पप्पू सिंह को एसोसिएशन का संरक्षक बनाया गया. मौके पर श्री सिंह ने कहा कि प्रशासन द्वारा टेंपो मालिकों व चालकों पर हो रही दमनात्मक कार्रवाई का विरोध एसोसिएशन के माध्यम से किया जायेगा़ एसोसिएशन की बैठक हर माह होगी़ बैठक में सुबोध भगत, दीपक रवानी, संदीप गुप्ता, धनु मोदक, बजू मोदक, मोहन साव, अजरुन मुंडा, अमित कुमार, मोहम्मद मिराज अंसारी, अमरदीप तिवारी, हीरालाल रजवार, छोटे एनाम, संजय पासवान, इमामुल शेख, कासिम शेख, उदय कुमार, सुनील महतो, हारून शेख समेत दर्जनों मालिक व चालक मौजूद थ़े