केंदुआ: केंदुआडीह थाना के रिटायर्ड दारोगा के खिलाफ एक विवाहिता ने घर में कैद कर दो दिनों तक शारीरिक संबंध बनाने का आरोप लगाया है. वह अपने-पिता के साथ शनिवार की रात थाना पहुंची और लिखित शिकायत की. विवाहिता के पति पंजाब में नौकरी करते हैं. अभी वह केंदुआडीह पुराना थाना भवन के समीप अपने माता-पिता के साथ रहती है.
लड़की का आरोप है कि 23 जनवरी को वह अपने घर के बाहर खड़ी थी तो पड़ोस में रहने वाले रिटायर्ड दारोगा एमके मित्र ने जबरन खींचकर अपने घर ले गये. कहने लगे कि मेरे साथ रहना होगा.
दो दिनों तक धमकी देकर घर में रखकर शारीरिक संबंध बनाया. धमकी दी गयी कि मामले की जानकारी किसी को देने पर माता-पिता समेत तुम्हें भी जान मार देंगे. खबर मिलते ही बड़ी संख्या में महिला व लोग केंदुआडीह थाना पहुंचे व रिटायर्ड दारोगा के खिलाफ कार्रवाई की मांग करने लगे. डीएसपी अमित कुमार ने बताया है कि रिटायर्ड दारोगा के खिलाफ थाना में महिला ने शिकायत की है. छानबीन की जा रही है, कार्रवाई होगी.