एक हफ्ते के अंदर बैठक कर होगी चुनाव तिथि की घोषणा
Advertisement
नहीं बनी अाम सहमति वोट से होगा फैसला
एक हफ्ते के अंदर बैठक कर होगी चुनाव तिथि की घोषणा अध्यक्ष पद के लिए सुरेंद्र अरोड़ा व संजय मोर तथा सचिव पद के लिए प्रभात सुरोलिया व विकास झाझरिया ने की दावेदारी धनबाद : बैंक मोड़ चेंबर के पदाधिकारियों का फैसला मतदान से होगा. रविवार को आम सभा में आम सहमति नहीं बन पायी. […]
अध्यक्ष पद के लिए सुरेंद्र अरोड़ा व संजय मोर तथा सचिव पद के लिए प्रभात सुरोलिया व विकास झाझरिया ने की दावेदारी
धनबाद : बैंक मोड़ चेंबर के पदाधिकारियों का फैसला मतदान से होगा. रविवार को आम सभा में आम सहमति नहीं बन पायी.
इसके पूर्व पिछले सत्र में किये गये कार्यों का ब्योरा प्रस्तुत किया गया. वर्तमान कमेटी को भंग कर नयी कार्यकारिणी के गठन के लिए आरबी गोयल को मुख्य चुनाव पदाधिकारी और संरक्षक मुरारी लाल अग्रवाल को चुनाव पदाधिकारी बनाया गया. मुख्य चुनाव पदाधिकारी आरबी गोयल ने बताया कि एक सप्ताह के अंदर मीटिंग बुलायी जायेगी और चुनाव की तिथि की घोषणा की जायेगी. संभवत: अक्तूबर के अंतिम सप्ताह व नवंबर के प्रथम सप्ताह में चुनाव होगा. चुनाव की सारी प्रक्रिया सीसीटीवी कैमरे में कैद होगी. एक-एक वोटर का आइ-कार्ड होगा. चुनाव में पूरी पारदर्शिता होगी.
..लेनी पड़ी अपनी बात वापस : चुनाव पदाधिकारी मुरारी लाल अग्रवाल वर्तमान कमेटी के कार्यों का उल्लेख करते हुए सर्वसम्मति की बात कहने लगे. संजय मोर ने हस्तक्षेप करते हुए कहा कि चुकी आप चुनाव पदाधिकारी हैं. आपको सर्वसम्मति की बात नहीं कहनी चाहिए. अग्रवाल को अपनी बात वापस लेनी पड़ी.
आय-व्यय के आकलन के लिए ऑडिटर बहाल करें: चेंबर के संरक्षक अनिल मुकीम ने कहा कि इतनी बड़ी संस्था है. आय-व्यय की विवरणी आयकर विभाग में जमा होनी चाहिए. आमसभा के पूर्व ऑडिटर नियुक्त होना चाहिए, जो संस्थान के सदस्य नहीं हों. ऑनलाइन कारोबार पर फोकस होना चाहिए.
कोषाध्यक्ष के लिए मनाया जायेगा अमृत महोत्सव : आजीवन कोषाध्यक्ष एसके चक्रवर्ती के लिए अमृत महोत्सव मनाने का निर्णय लिया गया. एसके चक्रवर्ती पिछले 25 साल से बैंक मोड़ चेंबर के कोषाध्यक्ष पद पर सेवा दे रहे हैं. उनकी आयु लगभग 83 वर्ष हो चुकी है. अमृत महोत्सव में उन्हें सम्मानित किया जायेगा.
बैठक की अध्यक्षता अध्यक्ष सुरेंद्र अरोड़ा व संचालन सचिव प्रभात सुरोलिया ने किया. आम सभा में संरक्षक श्री राम कटेसरिया, मुरारी लाल अग्रवाल, अनिल मुकीम, चेतन प्रकाश गोयनका, गोपी राम सतनालिका, ओम अग्रवाल, ललित जगनानी, प्रमोद गोयल, उदय प्रताप सिंह, रवींद्र सिंह, विनय मिश्रा, एसके मेहता, सुदर्शन जोशी, असलम अयुब, दीपक सोनी, संदीप मुखर्जी, सुनील अग्रवाल, एसके चक्रवर्ती सहित काफी संख्या में चेंबर सदस्य मौजूद थे.
झाझरिया के खड़ा होने से बना नया समीकरण
अध्यक्ष पद पर चुनाव को लेकर चर्चा आम थी, लेकिन सचिव पद पर विकास झाझरिया के नाम आने से चुनाव का नया समीकरण बन गया है. वर्तमान टीम के खास रहे विकास झाझरिया के नाम आने से आम सभा भी असमंजस में थी. काफी देर तक मान-मनौव्वल का दौर चला, लेकिन बात नहीं बनी. चर्चा में रहे लोकेश अग्रवाल आज बैक फुट पर दिखे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement