धनबाद: नेशनल फाइनेंसियल लिटरेसी एसेसमेंट टेस्ट का रिजल्ट गुरुवार को जारी हो गया. डीएवी सेनेटरी पब्लिक स्कूल, भागा के दसवीं कक्षा के मो अशरफ अयूब को ऑल इंडिया 45 वां रैंक मिला है.
इन्हें स्पेशल रिकॉगनाइज सर्टिफिकेट एवं दो हजार रुपये नकद मिलेंगे. पिता मंजूर आलम एवं मां महरून निशा इसको लेकर काफी खुश हैं, वहीं दिल्ली पब्लिक स्कूल, बोकारो के दसवीं कक्षा के छात्र शुभम प्रियम को इस्ट जोन में दूसरा स्थान मिला है. दोनों बच्चों को झारखंड से टॉप 100 में स्थान मिला है.
इन दोनों को बच्चों मुंबई में सम्मान समारोह में पुरस्कृत किया जायेगा. रिजल्ट इ-मेल पर भेजा जा रहा है. वैसे रिजल्ट एनआइएसएम डॉट एसी डॉट इन पर भी उपलब्ध है. सेबी फाइनेंसियल एजुकेशन ट्रेनर बीएस गुप्ता के अनुसार परीक्षा एवं उसके रिजल्ट को लेकर बच्चे काफी उत्साहित थे. टेस्ट में 3,200 बच्चों को शामिल होना था, लेकिन मौसम खराब होने के कारण 60 प्रतिशत उपस्थिति ही हो पायी थी.