उपायुक्त ने कहा: चावल वितरण में नहीं हो अनियमितता
25 जुलाई को दुकान बंद मिलने पर लाइसेंस निलंबित करने की दी चेतावनी
योग्य लाभुक का नाम जोड़ने और अयोग्य लाभुकों का नाम काटने का काम 31 जुलाई तक पूरा करें
धनबाद : उपायुक्त ए दोड्डे ने कहा है कि पीडीएस संचालक इसे बिजनेस के रूप में नहीं चलायें. बल्कि ईमानदारी से जनता की सेवा के लिए काम करें. ताकि सरकारी राशन का लाभ गरीबों को मिल सके.
रविवार को यहां इंडोर स्टेडियम में जन वितरण प्रणाली (पीडीएस) दुकानदारों के साथ समीक्षा बैठक के दौरान डीसी ने कई टिप्स दिये. साथ ही पीडीएस दुकानदारों की समस्याएं भी जानी.
अपने संबोधन में उपायुक्त ने कहा कि जन वितरण प्रणाली काफी महत्वपूर्ण है. अगर किसी पीडीएस दुकानदार को कोई दिक्कत हो तो वह तुरंत उपायुक्त से संपर्क कर सकता है. 25 जुलाई को जो दुकान बंद मिलेगी उन सभी दुकानों को सस्पेंड किया जायेगा. उपायुक्त ने कहा कि लाभुकों में से अयोग्य लोगों को हटाना है एवं योग्य लोगों को जोड़ना है. सभी डीलर्स जानते हैं कि उनके क्षेत्र में कौन योग्य लाभुक है एवं कौन अयोग्य लाभुक है. योग्य लाभुक का नाम जोड़ना एवं अयोग्य लाभुक का नाम काटने का काम 31 जुलाई तक पूर्ण करना है.