गोमिया : भू-राजस्व मंत्री अमर कुमार बाउरी द्वारा दिये गये बयान ‘रैयतों के कब्जे की गैरमजरूआ जमीन को सरकार नहीं लेगी’ को भाकपा राज्य सचिव मंडल सदस्य इफ्तेखार महमूद ने भ्रामक बताया है. महमूद ने कहा : सच्चाई तो यह है कि रैयतों के सारे गैरमजरूआ जमीनों की लगान वसूली बंद कर दी गयी है. यह रैयतों से जमीन छीनने को लेकर पहला कानूनी कदम है. जिस गैरमजरुआ जमीन की जमाबंदी 1947 के पहले से चला आ रहा है
वैसे जमीनों का भी कॉरपोरेट प्रस्त सरकार ने लगान वसूली बंद कर दिया है. श्री महमूद ने कहा कि मंत्री का बयान अगर सही है तो राज्य के सभी उपायुक्तों को सरकार रैयतों के गैर मजरूआ जमीन की लगान वसूली का आदेश जारी करे.