धनबाद : झरिया की 16 वर्ष की किशोरी की शनिवार को होने वाली शादी चाइल्ड लाइन ने रुकवा दी. झरिया थाना प्रभारी ने किशोरी की शादी सुरेंद्र यादव से होने की सूचना चाइल्ड लाइन, धनबाद को दी थी. बताया गया कि किशोरी सात जुलाई को रात नौ बजे बिना बताये घर छोड़ कर चली गयी थी. जांच में पता चला कि उसकी शादी शनिवार (नौ जुलाई) को तय थी.
वह अभी शादी नहीं कर आगे की पढ़ाई करना चाहती थी और शादी से डर से ही धनबाद स्टेशन चली गयी थी और पुन: अपनी सहेली के घर आ गयी थी. शनिवार को किशोरी की चाइल्ड लाइन, धनबाद में काउंसलिंग की गयी. इस दौरान उसने कहा कि वह पढ़ाई के लिए घर से भागी थी. मौके पर बाल संरक्षण अधिकारी आनंद कुमार, संतोष कुमार, शंकर नापित, पुनीता खूबलाल सहित कई लोग उपस्थित थे.