28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिंदरी में अपराधी के दुस्साहस से सनसनी

सिंदरी : सिंदरी में एक अज्ञात अपराधी के दुस्साहस से शनिवार की रात को इलाके में सनसनी फैल गयी. डीएसपी विकास पांडेय ने पहुंच कर मामले की तहकीकात की और पीड़ित महिला को साहस बंधाया. इधर, पीड़ित शिक्षिका ने सिंदरी पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाया और कहा कि यदि एसएसपी साहब से उनकी बात […]

सिंदरी : सिंदरी में एक अज्ञात अपराधी के दुस्साहस से शनिवार की रात को इलाके में सनसनी फैल गयी. डीएसपी विकास पांडेय ने पहुंच कर मामले की तहकीकात की और पीड़ित महिला को साहस बंधाया. इधर, पीड़ित शिक्षिका ने सिंदरी पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाया और कहा कि यदि एसएसपी साहब से उनकी बात नहीं होती तो शायद उनके घर को लूट लिया जाता और बच्चों का अपहरण कर लिया जाता.

मामला सिंदरी आरके वन 163 क्वार्टर नंबर के रहने वाले शिक्षक सतीश चंद्र झा की पत्नी शिक्षिका सुजाता झा से जुड़ा हुआ है. हुआ यूं कि शुक्रवार की शाम को मोबाइल नंबर 8405055902 से उनके मोबाइल पर फोन आया कि एटीम का पिन नंबर बतायें. शिक्षिका ने साइबर क्रिमिनल समझ कर उससे डपट कर बात की. इस पर बात करने वाला तैश में आ गया और कहा कि कल शनिवार को तुम्हारे पुत्र जो डी-नोबिली का छात्र है
और पुत्री जो मदर टेरेसा में शिक्षिका है का अपहरण कर लिया जायेगा. दरअसरल शिक्षिका बेटी नहीं बहन है. इसके बाद सुजाता ने सिंदरी थाने में जाकर रिपोर्ट दर्ज करायी. पर पुलिस ने आवेदन में संशोधन करने की बात कही. कहा कि केवल साइबर क्राइम वाली बात जोड़ें. फिर आज रात साढ़े आठ बजे एक युवक नकाब पहन कर क्वार्टर के पास आया और अंधाधुंध पथराव करने लगा. इस बीच शिक्षिका ने एसएसपी सुरेंद्र कुमार झा को फोन कर मामले की जानकारी दी. इसके बाद वहां की पुलिस रेस हुई. पीड़िता ने कहा कि सिंदरी पुलिस का काम इस मामले में ठीक नहीं रहा. यदि इस बीच कुछ हो जाता तो दोषी पुलिस होती.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें