धनबाद : पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर के महाप्रबंधक राजीव मिश्रा ने गुरुवार को धनबाद रेल मंडल का निरीक्षण किया. डीआरएम मनोज कृष्ण अखौरी के साथ सभी विभागों के वरीय अधिकारी साथ थे. निरीक्षण बरवाडीह से शुरू किया गया. जीएम अपनी टीम के साथ बरवाडीह, टोरी, खलारी, राय, पतरातू का निरीक्षण करते हुए शाम को धनबाद पहुंचे. यहां उन्होंने खास कर लोडिंग प्वाइंट का जायजा लिया और लोडिंग बढ़ाने का आदेश दिया.
उन्होंने एक-एक लोडिंग प्वाइंट पर रैक लोडिंग से लेकर अन्य व्यवस्था बहाल करने का निर्देश दिया. जीएम शुक्रवार को धनबाद स्टेशन का निरीक्षण करेंगे. उसके बाद गोमो, कोडरमा, पारसनाथ होते हुए गया, वाराणसी व गोरखपुर जायेंगे. इस वर्ष धनबाद रेल मंडल लोडिंग व आय में दूसरे नंबर से फिसल कर तीसरे नंबर पर चला गया है.