निरीक्षण में मिले थे गायब
Advertisement
पीएमसीएच : आठ होमगार्ड जवानों की कटी हाजिरी
निरीक्षण में मिले थे गायब धनबाद : पीएमसीएच में ड्यूटी से गायब आठ होमगार्डों की हाजिरी अस्पताल प्रबंधन ने काट दी है. औचक निरीक्षण में होमगार्ड नहीं मिलने पर अधीक्षक ने यह कार्रवाई की है. इधर, हाजिरी काटे जाने से होमगार्ड में हड़कंप है. होमगार्डों ने पीएमसीएच प्रबंधन के पास अपना पक्ष भी रखा है. […]
धनबाद : पीएमसीएच में ड्यूटी से गायब आठ होमगार्डों की हाजिरी अस्पताल प्रबंधन ने काट दी है. औचक निरीक्षण में होमगार्ड नहीं मिलने पर अधीक्षक ने यह कार्रवाई की है. इधर, हाजिरी काटे जाने से होमगार्ड में हड़कंप है. होमगार्डों ने पीएमसीएच प्रबंधन के पास अपना पक्ष भी रखा है. उनका कहना है कि ड्यूटी से गायब नहीं थे, बल्कि आने में थोड़ी देर हो गयी थी. बता दें कि पीएमसीएच में सरकार के आदेश के बाद सुरक्षा के लिए 40 होमगार्ड के जवान तैनात किये गये हैं. इसमें महिला होमगार्ड भी हैं. प्रतिदिन के हिसाब से इनका मानदेय मिलता है.
होमगार्डों ने मांगा वेतन : कार्रवाई से होमगार्ड के जवानों में गहरा असंतोष है. जवानों ने बताया कि पांच माह से हमलोगों को वेतन नहीं मिला है. स्थिति बद से बदतर होती जा रही है. अब कोई जवान पीएमसीएच में आना नहीं चाह रहा है. स्कूल प्रबंधन फीस के लिए नोटिस पर नोटिस दे रहा है. बच्चे को निकालने की बात कह रहा है. उधर, राशन दुकान वाले भी उधार देना बंद कर दिया है. जब भी वेतन की मांग की जाती है, तो फंड नहीं आना की बात कही जा रही है. ऊपर से थोड़ी देरी हो जाने पर हाजिरी काट दी जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement